ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंकड़ों में: न्यूजीलैंड की धरती पर पहली टी20 सीरीज जीत की तलाश

पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो भारत के खिलाफ अगर सबसे छोटे फॉर्मेट में कोई टीम सबसे सफल रही है तो वो न्यूजीलैंड है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से जीत के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी, बुधवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा.

पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो भारत के खिलाफ अगर सबसे छोटे फॉर्मेट में कोई टीम सबसे सफल रही है तो वो न्यूजीलैंड है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया ने यहां दो मैच खेले थे और दोनों में हार मिली थी. 10 साल पुरानी इस सीरीज के बाद से इस वक्त टीम इंडिया टी20 रैंकिंग में नंबर-2 की टीम है तो वहीं न्यूजीलैंड इस वक्त छठे नंबर पर है. ये रैंकिंग इन दोनों टीमों की मौजूदा फॉर्म को दिखाती है. जहां एक तरफ भारत ने अपने ज्यादातर विरोधियों को हराया है तो वहीं कीवी टीम ने काफी संघर्ष किया है.

न्यूजीलैंड ने अपने खेले पिछले 11 टी20 में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है. यहां तक की उन्हें लगातार छह मैचों में हार भी मिली थी, इस हार के क्रम को उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तोड़ा है. वहीं अगर भारतीय टीम को देखें तो उन्होंने पिछले 15 टी20 में से सिर्फ दो हारे हैं. भारत ने पिछले साल टी20 में श्रीलंका में टूर्नामेंट जीता. साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड में द्विपक्षीय सीरीज जीती. घर में वेस्टइंडीज को हराया और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज ड्रॉ रही.

वेलिंग्टन: मेजबानों के लिए लकी ग्राउंड

जिस मैदान पर टी20 सीरीज का पहला मुकाबला होगा वहां न्यूजीलैंड टीम का रिकॉर्ड जबरदस्त है. यहां उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 6-3 है और सबसे बड़ी बात ये कि इस ग्राउंड पर न्यूजीलैंड ने पिछले चारों टी20 मैच जीते हैं.

‘कप्तान’ रोहित के पास कोहली से आगे निकलने का मौका

इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा यहां टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. टी20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर रोहित का रिकॉर्ड शानदार है. मुंबई को तीन बार आईपीएल जिता चुके रोहित ने भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 12 में से 11 मैच जीते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×