ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs NZ | 7 विकेट से जीता भारत, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

India vs New Zealand: 5 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से किया कब्जा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. जीत के लिये 244 रन का लक्ष्य भारतीय टीम ने सात ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच माउंट मोनगानुई में खेला जा रहा था. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 243 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. न्यूजीलैंड की ओर से तीसरे वनडे में अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. टेलर के अलावा टॉम लैथम ने भी 51 रनों की अच्छी पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया का स्कोरबोर्ड

  • रोहित शर्मा - 62 रन
  • शिखर धवन - 28 रन
  • विराट कोहली - 60 रन
  • अंबाती रायडू - 40 रन, नॉट आउट
  • दिनेश कार्तिक - 38 रन नॉट आउट

India vs New Zealand 3rd ODI live cricket score update

टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को 2-2 विकेट मिले. न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल(13), कॉलिन मुनरो(7), केन विलियमसन(28), टॉम लैथम(51) और हेनरी निकोलस(6) जैसे बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. मेहमान टीम की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी.

भारतीय टीम ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज जीती है. इससे पहले उसने 2009 में धोनी की कप्तानी में सीरीज अपने नाम की थी.

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, डग ब्रैसवेल, मिशेल सैंटनर, लोकी फग्र्यूसन और ट्रैंट बोल्ट.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×