ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर टीम इंडिया ने आज न्यूजीलैंड को हराया, तो उतर जाएगा ये कर्ज

अगर टीम इंडिया दूसरा मैच जीत जाती है तो वो ICC टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भले ही क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की टीम भारत को उन्हीं की सरजमीं पर एक भी वनडे सीरीज अब तक नहीं हरा पाई हो, लेकिन ये भी सच है कि टीम इंडिया अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच शनिवार शाम को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

दिल्ली में हुए पहले टी20 को जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. और अब उसकी नजर दूसरा मैच जीतकर टी20 सीरीज पर कब्जा करने की होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड की हार, टीम इंडिया को बना देगी नंबर 2

बता दें कि फिलहाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर वन पर है. वहीं न्यूजीलैंड दूसरे और भारत 118 प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. लेकिन अगर टीम इंडिया दूसरा मैच जीत जाती है, तो उसके 120 प्वाइंट्स हो जाएंगे. और वो पाकिस्तान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. वहीं इसी सीरीज का पहला मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन गंवा दी थी और दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी.

टी20 में जब-जब दोनों टीमें हुई आमने-सामने

दोनों टीमें के बीच अब तक दो टी20 सीरीज हुई हैं और दोनों ही न्यूजीलैंड ने जीती हैं. पहली सीरीज साल 2009 में हुई थी, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 2-0 से जीता था. वहीं 2012 में हुई सीरीज को उसने 1-0 से जीता था.

राजकोट में भारत का पलड़ा भारी

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 मैच ही हुआ है. अक्टूबर 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाच हुए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था.

पिछले मैच का हाल

दिल्ली में खेले गए सीराज के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 149 रन ही बना सकी. इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिराज खान (संभावित).

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, कोलिन मुनरो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×