चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के फाइनल से दो दिन पहले ही पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने मैच फिक्सिंग का मुद्दा उछाल दिया है. सोहेल ने पाकिस्तानी टीम पर डायरेक्ट तो नहीं लेकिन घुमा फिराकर मैच फिक्स करने के आरोप लगाए हैं. एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए सोहेल ने कहा कि सरफराज खान को ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है, हम सभी जानते हैं कि उन्हें किस तरह फाइनल में पहुंचाया गया है.
सरफराज को ये बताने की जरूरत है कि भाई आपने कोई कमाल नहीं किया. ये आपको किसी ने मैच जितवाए हैं. आप इतना ज्यादा इतराएं न, हमें सब पता है क्या होता है क्या नहीं होता. अब ये मत पूछ लेना कि किसने जितवाए हैं मैच, मैं बस यही कहूंगा कि दुवाओं और अल्लाह ने उन्हें जितवाया है. जो लोग इसके पीछे हैं उनका नाम मैं नहीं लूंगा, ठीक है. आपका कोई कमाल नहीं था, आपको यहां लाया गया है किसी वजह से.आमिर सोहेल, पूर्व कप्तान, पाकिस्तान
बयान से पलटे आमिर सोहेल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल मामला बढ़ने के बाद अपने बयान से पलट गए. सोहेल ने कहा, “मैंने पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले के बारे में कहा था लेकिन मैंने किसी का नाम नहीं लिया था. मैंने ये भी नहीं कहा था कि मैच फिक्स हुआ है या फिर किसी तरह के साजिश की बू आ रही है.”
सोहेल ने आगे कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर मीडिया में पेश किया जा रहा है, अगर पाकिस्तान जीत रहा है तो फिर मैच फिक्सिंग का एजेंडा सामने क्यों आएगा.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के मेजबान और बेहद मजबूत टीम इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले भारत के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद वो अच्छी किस्मत के चलते D/L नियम के तहत साउथ अफ्रीका से जीते और उसके बाद श्रीलंका की बेहद खराब फील्डिंग ने उन्हें जिताया और नॉकआउट स्टेज तक पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रदर्शन से हैरान विराट, कहा फाइनल में है बड़ा चैलेंज
पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)