ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सुपरमैन’ बुमराह की हवा में फील्डिंग, जीत लिया लोगों का दिल

तीन टी 20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भले ही साउथ अफ्रीका को तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने करारी शिकस्त दी हो, और इस जीत का ताज भुवनेश्वर कुमार के सर सजा हो. लेकिन इस मैच में किसी ने दर्शकों का दिल जीता है तो वो हैं भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह. दरअसल जसप्रीत बुमराह ने इस बार अपनी बॉलिंग नहीं बल्कि फील्डिंग से रंग जमाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हुआ था मैदान पर?

जोहानिसबर्ग के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 203 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अपना सातवां ओवर खेल रही थी. उस वक्त पिच पर डेविड मिलर मौजूद थे.

दरअसल, हार्दिक पंड्या ने अपने ओवर की पहली गेंद फेंकी, जिसे मिलर ने लॉन्ग ऑन की तरफ हवा में खेल दिया. जिसके बाद बुमराह ने हवा में कई फीट उछल कर गेंद को बाउंड्री पार करने से रोक लिया. और खुद बॉउंड्री में जा गिरे.
  • हवा में कई फीट उछल कर गेंद को बाउंड्री पार करने से रोकते हुए बुमराह.

    (फोटो: BCCI)

0

लेकिन अंपायर ने बुमराह की कोशिश के बावजूद भी इसे 6 रन दे दिए. क्योंकि बॉल को रोकने से पहले बुमराह के पैर से बॉउंड्री पर लगी रस्सी टच हो गई थी. आईसीसी के नए नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी भले ही बॉल को पकड़ने के वक्त मैदान के अंदर हो लेकिन अगर उससे ठीक पहले उसने बॉउंड्री पर लगी रस्सी को छू दिया हो या उसके पार चला गया हो तो भी उस शॉट को बॉउंड्री करार दिया जायेगा.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल अपना टेस्ट डेब्यू किया है.

शिखर धवन की हाफ सेंचुरी, भूवी ने लिया 5 विकेट

वहीं, इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट गंवा कर 175 रन ही बना पाई. और ये मैच 28 रनों से हार गई. इसी जीत के साथ तीन टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 बढ़त से बना ली है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 39 गेंदों में 72 रन शिखर धवन ने बनाए. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×