ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvSL: बड़े टारगेट के सामने नर्वस श्रीलंका, 33 रन पर खोए 3 विकेट

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हो रहा है भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • चौथे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका 33 रन पर खोए 3 विकेट
  • श्रीलंका को 410 रन का बड़ा लक्ष्य
  • भारत ने दूसरी पारी 246 रन पर घोषित की
  • रोहित शर्मा, धवन, कोहली का अर्धशतक

भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका की टीम ने खराब शुरुआत की है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. इससे पहले भारत ने 246 रन पर 246

246 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी. रोहित शर्मा 50 रन और जड़ेजा 4 रन बनाकर नाबाद रहे. मुरली विजय 9 रन, अजिंक्‍य रहाणे 10 रन, चेतेश्‍वर पुजारा 49 रन, शिखर धवन 67 रन और विराट कोहली 50 बनाकर पहले ही पवेलियन लौट गये थे.

भारत ने श्रीलंका पर 409 रन की बढ़त बना ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

373 रन पर सिमटी श्रीलंका की पहली पारी

इससे पहले भारत ने श्रीलंकाई टीम को पहली पारी में 373 रनों पर ही सीमित कर दिया. सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 356 रन था. भारत को चौथे दिन उसे ऑल आउट करने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी, जिसे ईशांत शर्मा ने दिन के छठे ओवर में उसकी झोली में डाला.

श्रीलंका की तरफ से दिनेश चंडीमल ने सबसे ज्यादा 164 रन बनाए. चंडीमल ने अपनी पारी में 361 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्का लगाया. एंजेलो मैथ्यूज ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली. मैथ्यूज और चंडीमल ने चौथे विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी करते हुए श्रीलंका संकट से बाहर निकाला था. इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए तीसरे दिन के आखिरी सेशन में पांच विकेट लेकर कर मेहमान टीम को बैकफुट पर भेज दिया था.

भारत की तरफ से आर अश्विन और ईशांत ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले.

भारत ने 536 रनों पर घोषित की थी पहली पारी

भारत ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी. श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने प्रदूषण की शिकायत करने के बाद दूसरे दिन के दूसरे सेशन में कई बार खेल रोक दिया गया था. इससे परेशान होकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी थी.

विराट कोहली के दोहरे शतक (243 रन), मुरली विजय 155 के रन, रोहित शर्मा के 65 रन की बेहतरीन पारियों के दम पर आसानी से 500 का आंकड़ा पर कर लिया था और वह बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बार-बार प्रदूषण की शिकायत के चलते खेल रोके जाने के कारण टीम इंडिया ने पारी घोषित करने का फैसला किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×