ADVERTISEMENTREMOVE AD

India Vs Srilanka: भारत ने बनाए 232/8, दीप्ती-मिताली की हाफसेंचुरी

टीम इंडिया इस मैच से पहले लगातार तीन मैच जीत चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महिला क्रिकेट विश्वकप में खेले जा रहे एक बेहद अहम मैच में भारत ने श्रीलंका के सामने 233 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 232/8 का स्कोर खड़ा किया.

भारत की ओर से दीप्ती शर्मा ने 78 तो वहीं कप्तान मिताली राज ने 53 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 26 ओवर में 118 रन जोड़े और भारत के अच्छे स्कोर की नींव रखी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. शानदार फॉर्म में चल रहे दोनों ओपनर, स्मृति मंधना (8 रन) और पूनम राउत (16 रन) जल्दी जल्दी आउट हो गईं. 10.5 ओवर में भारत का स्कोर 38/2 था.

उसके बाद दीप्ती शर्मा और मिताली राज ने पारी को संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की बड़ी साझेदारी की.

हालांकि पारी के बीच में श्रीलंका ने बहुत जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटके और भारत का स्कोर 156/2 से 169/5 हो गया. उसके बाद हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णमूर्ति ने टीम को संभाला

कौर ने 22 गेंदों में 20 रन बनाए तो वहीं कृष्णमूर्ति ने 33 गेंदों में 29 रन बनाए और टीम के स्कोर को 232/8 तक पहुंचाने में मदद की. महिला टीम ने आखिरी 5 ओवर में तेज तर्रार 40 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए.

आपको बता दें कि टीम इंडिया इस मैच से पहले लगातार तीन मैच जीत चुकी है. मिताली राज की अगुवाई में ये टीम 232/8 के अच्छे स्कोर के साथ जीत का चौका लगा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×