भारत ने श्रीलंका को 550 रन का लक्ष्य दिया है. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने तीन विकेट पर 240 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित की. कप्तान विराट कोहली 103 और अजिंक्य रहाणे 23 रनों पर नाबाद लौटे. कोहली ने 136 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. ये उनके करियर का 17वां शतक है. इसके साथ उनका टेस्ट औसत 50 के पार चला गया है.
भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 189 रन बनाए थे. कोहली 76 रनों पर नाबाद लौट थे. अभिनव मुकुंद (81) का विकेट गिरने के साथ दिन के खेल खत्म हुआ था.
चौथे दिन कोहली ने अपनी पारी जारी रखी और एक बेहतरीन शतक लगाया. कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 51 रन जोड़े. कोहली ने इससे पहले मुकुंद के साथ 133 रनों की साझेदारी की थी. श्रीलंका के लिए परेराए कुमारा और गुनाथिलाका ने एक-एक सफलता हासिल की.
श्रीलंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में 291 रन बनाए थे, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 600 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत ने इसके बावजूद श्रीलंका को फालोआन नहीं कराया.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)