ADVERTISEMENTREMOVE AD

गॉल टेस्ट: हार्दिक का बल्ले से धमाल, गेंदबाजों ने भी किया कमाल

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के 5 विकेट चटका दिए हैं और अभी भी लंकाई टीम भारत को स्कोर से 446 रन पीछे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गॉल टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. पहले दिन शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक और दूसरे दिन हार्दिक पांड्या की तेज तर्रार हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 600 रनों का आंकड़ा छूआ और उसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम बाखूबी से करते हुए श्रीलंका के 5 विकेट गिरा दिए.

गॉल टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं और वो भारत के 600 रनों के स्कोर से अभी भी 446 रन पीछे हैं. फॉलोओन से बचने के लिए श्रीलंका को अभी 246 रन और बनाने हैं. स्टंप्स के वक्त एंजेलो मैथ्यूज 54 रन और दिलरुवन परेरा 6 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो तो वहीं उमेश यादव और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेब्यू टेस्ट में पांड्या की हाफ सेंचुरी

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे. पहले दिन आउट होने वाले तीन बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (12), धवन (190) और कप्तान विराट कोहली (3) थे. गुरुवार को अपनी पारी को आगे बढ़ाने उतरी भारतीय टीम ने लंच तक पुजारा(153), रिद्धिमान साहा (16), अजिंक्य रहाणे (57) और रविचंद्रन अश्विन (47) के रूप में चार विकेट खोकर 503 रन बनाए थे.

भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के 5 विकेट चटका दिए हैं और अभी भी लंकाई टीम भारत को स्कोर से 446 रन पीछे हैं
अपनी हाफ सेंचुरी बनाने के बाद हार्दिक पांड्या
(फोटो: AP)

दूसरे सेशन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हार्दिक पांड्या (50) और रवींद्र जडेजा (15) ने आठवें विकेट के लिए 22 रन ही जोड़े थे कि 517 के स्कोर पर प्रदीप ने जडेजा को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा के बाद मोहम्मद शमी (30) ने पांड्या के साथ नौवें विकेट लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम को 579 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद 600 के स्कोर पर कुमारा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा के हाथों पांड्या के कैच आउट होने के साथ ही भारतीय पारी खत्म हो गई.
श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने सबसे अधिक छह विकेट लिए, वहीं कुमारा को तीन और रंगना हेराथ को एक सफलता हासिल हुई.

---इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×