ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलंबो टेस्ट:जडेजा की फिरकी में फंसा श्रीलंका, भारत ने जीती सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट भारत ने एक इनिंग और 53 रन से जीत लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट भारत ने एक इनिंग और 53 रन से जीत लिया है. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंकाई टीम दूसरी इनिंग में 386 रन बना कर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है.

भारत ने पिछले 2 सालों में श्रीलंकाई जमीन पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इतना ही नहीं, 2 साल में भारत ने लगातार 8वीं टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि भारतीय टीम ने पहले पारी में बनाए गए 622 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 183 रन पर ही ढेर हो गई. वहीं भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया.

चौथे दिन के खेल का हाल

मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका ने 209/2 रन से आगे खेलना शुरू किया और 29 रन बनने के बाद उसका तीसरा विकेट गिर गया. अश्विन ने मलिंडा पुष्पकुमार (16) को बोल्ड करते हुए दूसरी इनिंग में श्रीलंका का तीसरा विकेट गिराया.

अगले ही ओवर में जडेजा ने श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल को आउट कर दिया. दिनेश सिर्फ 2 रन बना सके.

लंच ब्रेक के बाद श्रीलंका का खराब खेल

लंच ब्रेक से पहले श्रीलंका टीम सिर्फ 93 रन ही जोड़ सकी. लंच के बाद 310 के स्कोर पर पांचवा विकेट गिरा. छठा विकेट एंजेलो मैथ्यूज के रूप में गिरा. रिद्धिमान साहा ने जडेजा की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज (36) को कैच आउट कर दिया. सातवां और आठवां विकेट भी जडेजा ने ही गिराया. वहीं निरोशन डिकवेल को 31 रन के स्कोर पर आउट कर हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका का 9वां विकेट भी गिरा दिया. अश्विन ने नुवान प्रदीप को एक रन के स्कोर पर आउट कर श्रीलंका का आखिरी विकेट भी गिरा दिया.

जडेजा-अश्विन ने लिए 7 विकेट

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने दोनों इनिंग में कुल 7-7 विकेट हासिल किए. पहली पारी में अश्विन ने 5 विकेट झटके और दूसरी पारी में उन्हें 2 विकेट मिले तो वहीं जडेजा जिन्होंने पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए थे, दूसरी पारी में विकेट का पंजा लगाने में कामयाब हुए.

पहली पारी में भारत का खेल

भारत की तरफ से पहली पारी के लिए चेतेश्वर पुजारा (133), अजिंक्य रहाणे (132), रिद्धिमान साहा, (67) लोकेश राहुल (57), रविचंद्रन अश्विन (54) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) की बेहतरीन पारी खेली. भारत ने कुल 9 विकेट खो कर 622 रनों पर पारी घोषित की.

0

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×