ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, 172 पर ऑल आउट

टीम इंडिया की तरफ से चितेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है. पहली पारी में टीम इंडिया की पूरी टीम 59.3 ओवर में 172 रन बना कर पवेलियन वापस लौट गई.

टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की ओर से लकमल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे दिन ऑल आउट हुई टीम इंडिया

मैच के तीसरे दिन भारत ने 5 विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरू किया. लकिन बाकि के 5 बल्लेबाज सिर्फ 98 रन ही जोड़ सके.

तीसरे दिन के खेल शुरू होने के बाद टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा 52 रन बना कर आउट हो गए. उसके बाद खेलने आए ऑल राउंडर रविंदर जडेजा भी 22 रन बना कर परेरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

टीम इंडिया का आठवां विकेट ऋद्धिमान साहा के रूप में गिरा. ऋद्धिमान साहा ने 83 बॉल में 29 रन बनाये. साहा दिलरुवान परेरा की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज को कैच देकर आउट हुए. आउट होने के बाद उन्होंने रिव्यू भी लिया, लेकिन उसमें भी वे आउट निकले.

आखिरी विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी

नौवां विकेट भुवनेश्वर कुमार का था. भुवनेश्वर भी सिर्फ 13 रन बना सके. आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 26 रन की साझेदारी की. मोहम्मद शमी 24 रन बना कर आउट हो गए. उमेश यादव 6 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे.

दूसरे दिन का हाल

रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण दूसरे दिन दो सेशन में 21 ओवरों का ही खेल संभव हो सका. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक 5 विकेट खो कर 74 रन बनाए थे.

दूसरे दिन भारत ने पारी शुरू की, लेकिन लंच से पहले ही बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ गया. भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र में अपने दो विकेट गंवाए. ये दोनों विकेट शनाका ने अपने नाम किए. उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे (4) और फिर रविचंद्रन अश्विन (4) को अपना शिकार बनाया.

पहले दिन कोहली, धवन से लेकर ओपनर केएल राहुल भी रहे फेल

मैच के पहले दिन बारिश के साथ साथ श्रीलंकाई पेसर सुरंगा लकमल ने टीम इंडिया का खेल बिगाड़ा दिया.

ओपनिंग के लिए क्रीज पर उतरे लोकेश राहुल बिना खाता खोले ही तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की गेंद पर डिकवेला को कैच थमा बैठे. साथ ही लगातार आठ पारियों में अर्धशतक बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी चूक गए. लोकेश जब आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर जीरो था. वहीं टीम इंडिया का अगला विकेट धवन के रूप में गिरा. धवन 11 बॉल पर सिर्फ 8 रन बना कर लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद कप्तान विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा. कोहली को भी सुरंगा लकमल ने एलबीडब्लू कर दिया. पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर का ही खेल संभव हो सका था. भारत ने पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 17 रनों के साथ किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×