ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SL: थिरिमाने और मैथ्यूज के दम पर  श्रीलंका का पलड़ा भारी

तीसरे दिन ऑल आउट हुई टीम इंडिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मेहमान टीम ने तीसरे दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 165 रनों के साथ किया.

खेल खत्म होने तक दिनेश चंडीमल 13 रन और निरोशन डिकवेला 14 रन बनाकर मैदान पर डटे थे. श्रीलंका की टीम अब भारत से सिर्फ सात रन से पीछे है जबकि उसके छह विकेट बचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थिरिमाने और मैथ्यूज की बेहतर साझेदारी

लाहिरु थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतक और दोनों के बीच उम्दा साझेदारी से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना पलडा भारी रखा. एक साल से भी अधिक समय बाद टीम में वापसी कर रहे थिरिमाने ने 27 रन के स्कोर पर शिखर धवन से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 51 रन की पारी खेली. वहीं मैथ्यूज ने 52 रनों के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी भी की. दोनों ने 94 गेंद का सामना करते हुए आठ-आठ चौके जड़े.

भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने चटके दो-दो विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने 49 रन पर दो विकेट और उमेश यादव ने 50 रन पर दो विकेट लेकर टीम इंडिया को वापसी दिलाने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचने से नहीं रोक पाए. इससे पहले सुबह के सत्र में श्रीलंका ने सुरंगा लकमल की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत को पहली पारी में 172 रन पर ढेर कर दिया.

तीसरे दिन ऑल आउट हुई टीम इंडिया
शिखर धवन का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते श्रीलंकाई खिलाड़ी
(फोटोः BCCI)

तीसरे दिन ऑल आउट हुई टीम इंडिया

मैच के तीसरे दिन भारत ने 5 विकेट पर 74 रन से आगे खेलना शुरू किया. लकिन बाकि के 5 बल्लेबाज सिर्फ 98 रन ही जोड़ सके. तीसरे दिन के खेल शुरू होने के बाद टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा 52 रन बना कर आउट हो गए. उसके बाद खेलने आए ऑल राउंडर रविंदर जडेजा भी 22 रन बना कर परेरा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

टीम इंडिया का आठवां विकेट ऋद्धिमान साहा के रूप में गिरा. ऋद्धिमान साहा ने 83 बॉल में 29 रन बनाये. साहा दिलरुवान परेरा की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज को कैच देकर आउट हुए. आउट होने के बाद उन्होंने रिव्यू भी लिया, लेकिन उसमें भी वे आउट निकले.

नौवां विकेट भुवनेश्वर कुमार का था. भुवनेश्वर भी सिर्फ 13 रन बना सके. आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 26 रन की साझेदारी की. मोहम्मद शमी 24 रन बना कर आउट हो गए. उमेश यादव 6 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे.

(इनपुटः IANS और PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×