ADVERTISEMENTREMOVE AD

चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका ने भारत को चौंकाया, 7 विकेट से जीता मैच

भारत और श्रीलंका के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है मुकाबला, भारत अगर जीता तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

श्रीलंका की शानदार जीत

स्नैपशॉट

शिखर धवन (125) और एम एस धोनी (63) की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने बनाए 321/6

श्रीलंका की रही खराब शुरुआत, पहला विकेट 11 रन को स्कोर पर गिरा

दूसरे विकेट के लिए मेंडिस (89) और गुणथिलका (76) के बीच 159 रनों की साझेदारी

कुसल परेरा 47 रन बनाकर हुए रिटायर्ड हर्ट

कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (52) और असेला गुणारत्ने (34) ने श्रीलंका को जीत की दहलीज पर पहुंचाया

भारत का आखिरी मैच रविवार को द. अफ्रीका के खिलाफ

श्रीलंका का आखिरी मैच सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ

दोनों मैचों में जो जीता सेमीफाइनल में जाएगा

श्रीलंका ने सभी को चौंकाते हुए 322 रनों के लक्ष्य को आसानी से पा लिया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. वहीं टीम इंडिया के लिए ये पहली हार रही.

श्रीलंका ने 8 गेंद रहते सिर्फ 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य पा लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया के गेंदबाज पूरे मैच में कुछ नहीं कर पाए और लंकाई बल्लेबाजों ने हरएक गेंदबाज को खूब पीटा. श्रीलंका की ओर से तीन अर्धशतक लगे.

दनुष्का गुणथिलका- 76 रन

कुसल मेंडिस- 89 रन

एंजेलो मैथ्यूज- 52 रन

10:48 PM , 08 Jun

जीत की ओर श्रीलंका

मेंडिस के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद उम्मीद थी कि यहां से टीम इंडिया वापसी कर सकती है लेकिन श्रीलंका के एक छुपे रुस्तम बल्लेबाज असेल गुणारत्ने ने तो पूरा मैच ही अपनी तरफ कर लिया.

श्रीलंका का स्कोर- 48 ओवर में 314/3, लक्ष्य- 322

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:28 PM , 08 Jun

मेंडिस रिटायर्ड हर्ट, भारत को राहत

टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट तो नहीं ले पा रहे हैं लेकिन श्रीलंका की खराब किस्मत उन्हें बार बार मैच में वापिस ले आ रही है. दो रन आउट के बाद श्रीलंका को एक जोरदार झटका तब लगा जब क्रीज पर सेट हो चुके कुशल परेरा को मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापिस जाना पड़ा. परेरा 47 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए

श्रीलंका का स्कोर- 43 ओवर में 271/3, लक्ष्य- 322

0
10:01 PM , 08 Jun

मैथ्यूज-परेरा का काउंटर अटैक

मैच बेहद रोमांचक होता जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने युवा बल्लेबाज कुशल परेरा के साथ मिलकर श्रीलंका की पारी को संभाल लिया है. दोनों ही बल्लेबाज अच्छे रन रेट के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ते जा रहे हैं. टीम इंडिया इस वक्त दबाव में है.

श्रीलंका का स्कोर- 39 ओवर में 237/3, लक्ष्य- 322

9:35 PM , 08 Jun

मेंडिस भी रनआउट

भारत और श्रीलंका के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है मुकाबला, भारत अगर जीता तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा
( फोटो: AP)

धीरे धीरे अपने फील्डर्स के बलबूते टीम इंडिया इस मैच में वापसी कर रही है. श्रीलंका के दो सेट बल्लेबाज गुणथिलका और मेंडिस रन आउट हो गए. भुवनेश्वर कुमार ने कमाल ही कर दिया और मेंडिस को अपनी गेंदबाजी पर फॉलोथ्रू के दौरान रन आउट कर दिया. मेंडिस ने 89 रन बनाए.

श्रीलंका का स्कोर- 33 ओवर में 196/3, लक्ष्य- 322

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 08 Jun 2017, 2:42 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×