ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvSL: पहली पारी में श्रीलंका 205 रन पर ढेर, टीम इंडिया 11/1

यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में हो रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन श्रीलंका की पूरी टीम 205 रन पर सिमट गई. मेहमान टीम के विकेट लगातार गिरते रहे और वो पहली पारी में बड़ा स्‍कोर खड़ा नहीं कर सकी. पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टंप्‍स तक मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा दो-दो रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने लोकेश राहुल (7) के रूप में अपना पहला विकेट खोया. राहुल को लाहिरू गमागे ने बोल्ड किया.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिनेश चंडीमल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. दिमुथ करुणारत्ने ने 51 रन का योगदान किया.

शुरू से ही लगा रहा विकट का पतझड़

भारतीय गेंदबाज शुरू से ही मेहमानों पर हावी रहे. उन्होंने श्रीलंका को पहले सेशन में बांधे रखा और 27 ओवरों में सिर्फ 47 रन ही बनाने दिए. साथ ही 2 विकेट भी हासिल किए.

हालांकि श्रीलंका ने दूसरे सेशन में रन की स्‍पीड बढ़ाई और अपने स्कोर में 104 रन का इजाफा किया. इस सेशन में भी उसने 2 विकेट खोए.

दिन के तीसरे सेशन में वह 54 रन ही और जोड़ सकी. बाकी के 6 विकेट खोकर पहले दिन ही श्रीलंका की पूरी टीम पवेलियन लौट गई.

अश्‍विन ने झटके 4 विकेट

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके. इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए.

इससे पहले, श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहा है.

3 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया जीत की दहलीज तक पहुंच चुकी थी, लेकिन खराब रोशन की वजह से मैच तय वक्‍त से पहले खत्‍म हो गया. अंतत: मैच ड्रॉ हो गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान विराट कोहली ने पिछले ही मैच में इंटरनेशनल करियर में अपने 50 शतक पूरे किए थे.

टीमें:

भारत :

विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा.

श्रीलंका :

दिनेश चंडीमल (कप्तान), दिमुथ करूरत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेला (विकेट कीपर), दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल, लाहिरू गमागे, एंजेलो मैथ्यूज, लक्ष्मण संदकाना और दसुन शनाका.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×