ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvWI: जख्मी शेर की तरह वार करेगी टीम इंडिया, सीरीज जीतने का मौका

चौथे वनडे में हार के चलते भारत को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पांचवें मैच तक इंतजार करना पड़ रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत-वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा. इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए सीरीज में बराबरी करने और भारत के लिए सीरीज जीतने का मौका होगा.

पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद भारत ने लगातार दो मैच जीतते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली थी. लेकिन चौथे वनडे में हार के चलते भारत को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पांचवें मैच तक इंतजार करना पड़ रहा है.

पिछले मैच में दोनों टीमों की गेंदबाजी अच्छी रही थी, लेकिन मेहमान और मेजबान टीमों के लिए बल्लेबाजी थोड़ी चिंता की बात है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

धवन से रनों की उम्मीद

अब तक इस सीरीज में शिखर धवन ने बढ़िया बल्लेबाजी की लेकिन पिछले मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. वहीं कप्तान विराट कोहली भी बल्ले से पिछले मैच में असफल रहे थे. केदार जाधव, हार्दिक पांड्या से भी भारत को रनों की दरकार है.

सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हर मैच में 50 का आंकड़ा पार किया है और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन पिछले मैच में इन दोनों ने बेहद धीमी पारियां खेली थीं.

पिच रही है बड़ी परेशानी

भारत की सबसे बड़ी चिंता इस सीरीज में तेजी से रन न बनाने की रही है. बीते दो मैचों में भारतीय बल्लेबाज की रनों की स्पीड कुछ खास नहीं रही. इसका बहुत बड़ा कारण पिच भी रही है. पिछले दो मैचों में विकेट काफी धीमी थी और बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो रही थी.

5वां मैच जो सबीना पार्क मैदान पर खेला जाना है. यहां की पिच के भी धीमा रहने की संभावना है. ऐसे में दोनों टीमों के दिमाग में यह बात होगी कि इस परिस्थिति में किस तरह से रन बनाने हैं और बोर्ड पर मजबूत स्कोर टांगना है.

वेस्टइंडीज की पिछली जीत के हीरो पांच विकेट लेने वाले कप्तान जेसन होल्डर रहे थे. गेंदबाजी में उनके अलावा अल्जारी जोसेफ, एश्वेल नर्स, देवेंद्र बिशू हैं जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था.

बल्लेबाजी वेस्टइंडीज के लिए मुख्य चिंता है. इस सीरीज की शुरुआत से ही उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं चला है. शाई होप ने जरूर कुछ असर छोड़ा है. शाई होप के अलावा रोस्टन चेस वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी हैं.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, एविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एश्वेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स.

ये भी पढ़ें: गेल की T20 टीम में वापसी से परेशान कोहली इस बात पर हो सकते हैं खुश

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×