ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलंबो T20: टीम इंडिया की शानदार जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

टीम इंडिया ने इस बार श्रीलंका में अभी तक हर मैच पर जीत हासिल की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के प्रेमदास स्‍टेडियम में खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया है.

टीम इंडिया ने केवल तीन विकेट खोकर ही 171 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत ने इससे पहले श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 और उसके बाद पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 से मात दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान कोहली ने सबसे अधिक 82 रन बनाए. वहीं मनीष पांडे शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाकर नाबाद रहें.

श्रीलंका की तरफ से दिलशान मुनावीरा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. अशन प्रियंजन ने नाबाद 40 रनों का योगदान दिया. इसुरु उदाना 19 रनों पर नाबाद रहे. भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव को दो सफलताएं मिलीं. भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला.

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच के लिए टॉस शाम 6:30 बजे होना था. लेकिन बारिश के कारण टॉस का समय आगे बढ़ा दिया गया.

कप्तान विराट कोहली ने अक्षर पटेल और लोकेश राहुल को अंतिम मैच में जगह दी है, जबकि अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ा है. वहीं, श्रीलंका ने सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, दासुन शनका और इसुरु उदाना को टीम में जगह दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×