ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs ZIM: पहले वनडे में भारत की 10 विकेट से जीत- गिल, धवन और अक्षर हीरो

India vs Zimbabwe: शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ने अर्धशतक जड़े.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत (India) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से बड़ी जीत (India won first ODI) हासिल की है. पहले भारतीय बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे की टीम को 189 रनों पर ऑलआउट किया. उसके बाद शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी ने काम पूरा किया. हरारे में खेले गए इस मैच में भारत के फास्ट बॉलर्स का जलवा रहा. शिखर धवन ने नाबाद 81 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs ZIM मैच Highlights

  • भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

  • दीपक चाहर ने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके

  • प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिए

  • अक्षर पटेल ने 7.3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए

  • मोहम्मद सिराज ने 8 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया

  • कुलदीप यादव क विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 10 ओवर में मात्र 36 रन दिए

  • भारत के दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक लगाए

जिम्बाब्वे का कोई दांव नहीं चला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने पहले तो केवल 189 रन बनाए. वो भी लोअर ऑर्डर की मदद से वर्ना 131 के स्कोर पर उनके 8 विकेट गिर चुके थे. उसके बाद बॉलिंग में वो एक भी विकेट नहीं ले सके. हालांकि जिम्बाब्वे के कप्तान ने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×