भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के प्रति ऑस्ट्रेलियन मीडिया के रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की. विराट कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से किए जाने की पुजारा ने कड़ी आलोचना की. पुजारा के मुताबिक क्रिकेट से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के बयानों और हेडलाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
विराट बेहतरीन कप्तान हैं और इसलिए हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. हम अन्य चीजों के बारे में चिंता करने के बजाय अपना पूरा ध्यान अगले मैच पर लगा रहे हैं. इस तरह के टिप्पणियां वास्तव में दुखद हैं. विराट इस खेल के महान एंबेसडर में से एक हैं.चेतेश्वर पुजारा, क्रिकेटर, टीम इंडिया
‘घरेलू क्रिकेट का मिल रहा है फायदा’
रांची टेस्ट में शानदार दोहरा शतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपनी धैर्य से भरी शानदार बल्लेबाजी को लेकर भी राज खोले. पुजारा ने बताया कि वो कि हार्डवर्क वो बचपन से ही करते आ रहे हैं.
मुझे लगता है कि धैर्य कड़ी मेहनत के साथ आता है. मैंने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और अपनी स्टेट टीम के लिए मैंने 13 साल की उम्र में ही मैच खेल लिया था. तभी से मैं इस फॉर्मेट को खेल रहा हूं और मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट का अनुभव और मेहनत ही अब मेरी मदद कर रहा है.चेतेश्वर पुजारा, क्रिकेटर, टीम इंडिया
आपको बता दें कि पुजारा ने रांची टेस्ट में भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे लंबी पारी ( 525 गेंद ) खेली थी. फिलहाल पुजारा टीम इंडिया के लिए सबसे बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह की फॉर्म में वो हैं धर्मशाला में उनके बल्ले से शतक की उम्मीद कोई बेइमानी नहीं होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)