ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDVsAUS:धर्मशाला टेस्ट से कोहली बाहर, चाइनामैन कुलदीप टीम में

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले जिस बात का डर था वही हुआ. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट के चलते ये टेस्ट मैच नहीं खेल रहे. टीम के नियमित उपकप्तान अजिंक्य रहाणे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के इस आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप यादव को मिली जगह

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को विराट कोहली की जगह टीम में खिलाया गया है. कानपुर का ये स्पिन गेंदबाज भारत के लिए खेलने वाला पहला चाइनामैन गेंदबाज है. ये 22 वर्षीय गेंदबाज 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 33.11 की औसत से 81 विकेट ले चुका है. हाल ही में घरेलू सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा था.

ईशांत की जगह भुवनेश्वर

टीम इंडिया में एक और बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम में आए हैं. धर्मशाला की पिच और मौसम के हालात को देखते हुए भुवनेश्वर का चयन काफी अच्छा दिखाई पड़ता है. इस मैदान पर सुबह और शाम के वक्त गेंद काफी स्विंग करता है ऐसे में भुवनेश्वर कंगारू टीम के खिलाफ बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया - 5 बल्लेबाज, 5 गेंदबाज और 1 विकेटकीपर


धर्मशाला टेस्ट में विराट कोहली तो टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं लेकिन भारतीय टीम उनके पसंदीदा टीम कॉम्बिनेशन यानि 5 गेंदबाज, 5 बल्लेबाज और 1 विकेटकीपर के साथ मैदान पर उतरी है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×