ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

रोमांचक मैच में दिल्ली की जीत, पुणे को 7 रनों से हराया

मनोज तिवारी की 60 रनों की पारी गई बेकार, दिल्ली की रोमांचक जीत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की रोमांचक जीत

आखिरी ओवर में पुणे को 25 रनों की जरूरत थी. लेकिन, मनोज तिवारी ने शुरुआती दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर दिल्ली कैंप की धड़कनें बढ़ा दीं. पुणे को 4 गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी और तभी गेंदबाज पैट कमिंस ने वाइड गेंद फेंक दी. उसके बाद कमिंस ने वापसी की और लगातार 2 गेंद खाली कराई.

पुणे को 2 गेंद पर 12 रनों की जरूरत थी और 5वीं गेंद पर एक चौका लगा जो नाकाफी था. आखिरी गेंद परव मनोज तिवारी बोल्ड हुए और दिल्ली ने ये मैच 7 रन से जीत लिया.

पुणे की ओर से मनोज तिवारी ने सबसे ज्यादा 60 रन (45 गेंद) बनाए.

11:35 PM , 12 May

धोनी आउट, 15 गेंद पर चाहिए 35 रन

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:23 PM , 12 May

स्टोक्स आउट, रोमांचक हुआ मैच

दिल्ली और पुणे के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है. बेन स्टोक्स और मनोज तिवारी के बीच 39 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुआ और पुणे के पलड़ा भारी लगने लगा. लेकिन तभी, 16वें ओवर में स्टोक्स ने मोहम्मद शमी की एक फुल टॉस गेंद पर ऊंचा शॉट खेल दिया. स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हो गए. क्रीज पर मनोज तिवारी (43*) और महेंद्र सिंह धोनी नाबाद हैं.

पुणे का स्कोर- 16 ओवर में 126/4 (24 गेंद में 43 रनों की जरूरत)

10:50 PM , 12 May

स्टीव स्मिथ आउट

त्रिपाठी का विकेट गिरने के बाद पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ और मनोज तिवारी के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई . दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 38 रन जोड़े. जब लगा कि ये पार्टनरशिप दिल्ली के लिए खतरनाक होती जा रही है तो तभी शाहबाज नदीम ने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. स्मिथ ने 32 गेंदों पर 38 रन बनाए.

पुणे का स्कोर- 9.1 ओवर में 74/3 (65 गेंद में 95 रनों की जरूरत)

10:28 PM , 12 May

राहुल त्रिपाठी आउट

दिल्ली के खिलाफ पुणे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. टीम अभी रहाणे के झटके से उबर ही रही थी कि दूसरे ओपनर राहुल त्रिपाठी भी जहीर खान का शिकार बन गए. त्रिपाठी सिर्फ 7 रन ही बना पाए.

पुणे का स्कोर- 4.1 ओवर में 36/2

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 12 May 2017, 8:35 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×