ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10 : हाई स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर ने दी गुजरात को मात

गेल, कोहली और मैक्कलम की आतिशी बल्लेबाजी ने फैंस की शाम बना दी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे को दो टीमें यानि गुजरात लॉयंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मैच में दोनों ही टीमों मे बड़े स्कोर बनाए लेकिन आखिरकार जीत कोहली की सेना को मिली

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 213 रनों का विशाल लक्ष्य बनाया जो कि आईपीएल 10 का सबसे बड़ा स्कोर था. जवाब में गुजरात की टीम ने अच्छी कोशिश की लेकिन वो लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. गुजरात ने 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए और मैच 21 रन से हार गए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर ड्वेन स्मिथ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. स्मिथ के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सुरेश रैना ने अच्छे हाथ दिखाए. रैना ने गेंदबाजों पर प्रहार किया और सिर्फ 7 गेंदों में 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 23 रन बना दिए. लेकिन, रैना ज्यादा जल्दी के चक्कर में यजुवेंद्र चहल को अपना विकेट दे बैठे. हालांकि दूसरे ओपनर ब्रैंडन मैक्कलम ने गजब की बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन मैक्कलम को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला. एरॉन फिंच (19) और दिनेश कार्तिक (1) जल्दी जल्दी आउट हो गए.

रन रेट के दबाव में मैक्कलम भी आउट होकर चलते बने. उन्होंने 44 गेंदों में 72 रन बनाए. आखिर में युवा ईशान किशन (16 गेंद में 39 रन) ने जरूर अच्छे हाथ दिखाए लेकिन वो मैच जीतने के लिए नाकाफी थे.

0

गेल का तूफान, कोहली की विराट पारी


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम की शानदार शुरुआत रही. चोटिल एबी डिविलियर्स की जगह टीम में शामिल किए गए ओपनर क्रिस गेल ने इस सीजन अपना पहला अर्धशतक जमाया और सिर्फ 38 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली.

गेल, कोहली और मैक्कलम की आतिशी बल्लेबाजी ने फैंस की शाम बना दी

दूसरे ओपनर और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 50 गेंदों में 64 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 122 रन जोड़े.

गेल, कोहली और मैक्कलम की आतिशी बल्लेबाजी ने फैंस की शाम बना दी

गेल और कोहली के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड (30*) और केदार जाधव (38*) ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की और आखिरी के 4 ओवर में 53 रन जोड़े.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×