ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

IPL 2018 FINAL: वॉट्सन ने जड़ा शतक, चेन्नई सुपरकिंग्स बने चैंपियन

लीग स्टेज में हैदराबाद ने पहला स्थान हासिल किया था और चेन्नई दूसरे स्थान पर रही थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई सुपरकिंग्स चैंपियन!

फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है और खिताब पर कब्जा जमाया. शेन वॉट्सन के शतक की बदौलत चेन्नई ने हैदराबाद से मिले 179 रनों के लक्ष्य को 9 गेंद रहते पा लिया है और रिकॉर्ड तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

शेन वॉट्सन ने 57 गेंद में नाबाद 117 रन बनाए. उनके अलावा सुरेश रैना ने भी जानदार पारी खेली और 24 गेंद में 32 रन बनाए. रैना और वॉट्सन के बीच दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े. 

इससे पहले चेन्नई ने धोनी की ही कप्तानी में साल 2010 और 2011 में आईपीएल खिताब जीता था. अब ये उनके लिए तीसरी ट्रॉफी है. चेन्नई ने अब सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के रिकॉर्ड में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. मुंबई ने भी तीन बार ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की है.

10:35 PM , 27 May

शेन वॉट्सन ने ठोका शतक

इस ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ने सिर्फ 51 गेंदों में अपनी दूसरी आईपीएल सेंचुरी पूरी कर ली है और चेन्नई को आईपीएल 2018 की चैंपियन बनने के करीब ला दिया है.

चेन्नई का स्कोर- 17 ओवर में 166/2, लक्ष्य- 179

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:30 PM , 27 May

24 गेंद में चाहिए 25 रन

चेन्नई का स्कोर- 16 ओवर में 154/2, लक्ष्य- 179

10:24 PM , 27 May

राशिद ने दिया सिर्फ 1 रन

पारी के 15वें ओवर में राशिद खान ने 5 डॉट गेंद फेंकी और आखिरी गेंद पर ही रायडू सिंगल ले पाए.

चेन्नई का स्कोर- 15 ओवर में 146/2, लक्ष्य- 179

10:20 PM , 27 May

36 गेंद में चाहिए 34 रन

शेन वॉट्सन किसी के रोके नहीं रुक रहे हैं. रैना के आउट होने के बाद भी उन्होंने उसी ओवर में एक चौका और छक्का मार दिया है. चेन्नई आसानी से खिताबी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.

चेन्नई का स्कोर- 14 ओवर में 145/2, लक्ष्य- 179

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 May 2018, 6:22 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×