ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: चेन्नई ने दी बैंगलोर को मात, 6 विकेट से जीता मैच

आरसीबी से मिले सिर्फ 128 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 18 ओवर में ही पा लिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी मात दी है. आरसीबी से मिले सिर्फ 128 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 18 ओवर में ही पा लिया. आखिरी 18 गेंद पर सीएसके को 22 रनों की जरूरत थी. कप्तान धोनी ने युजवेंद्र चहल को तीन छक्के मारे और एक ही ओवर में 22 रन बना डाले. इसी के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. चेन्नई की ओर से अंबाति रायडू(32), सुरेश रैना(25) और धोनी(31*) ने अच्छी पारियां खेलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/18) और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (2/22) की कमाल की गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नौ विकेट के नुकसान पर 127 रन पर रोक दिया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 7.3 ओवर में 53 रन पर तीन विकेट चटका दिए. इन तीन विकेटों में ब्रैंडन मैक्कलम (5), कप्तान विराट कोहली (8) और एबी डिविलियर्स (1) के विकेट शामिल थे.

बैंगलोर का चौथा विकेट मंदीप सिंह (7) के रूप में 73 के कुल स्कोर पर गिरा. टीम ने इसके बाद 84 के स्कोर पर पांचवां, 86 के स्कोर पर छठा, 87 के स्कोर पर सातवां, 89 के स्कोर पर आठवां और 127 के स्कोर पर नौवां विकेट गंवाया.

बैंगलोर के लिए इस सीजन में पहला मैच खेल रहे पार्थिव पटेल ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. इसके अलावा निचले क्रम में टिम साउदी ने 26 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 36 रन का योगदान दिया. पटेल ने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की जबकि साउदी और मोहम्मद सिराज के बीच भी नौवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई. बैंगलोर ने आखिरी चार ओवर में एक विकेट खोकर 35 रन जुटाए. जडेजा और हरभजन के अलावा आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे डेविड विली ने 24 रन पर देकर एक विकेट और लुंगी नगिदी ने 24 रन पर एक विकेट हासिल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×