ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: धवन-विलियमसन का अर्धशतक, दिल्ली पर SRH की 9 विकेट से जीत

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद नंबर वन पर बनी हुई है, तो दिल्ली डेयरडेविल्स नीचे से नंबर पर है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद ने दिल्ली को दी करारी शिकस्त

कप्तान केन विलियमसन (83*) और शिखर धवन (92*) ने मिलकर दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के घर 9 विकेट से करारी मात दे दी. ऋषभ पंत का शानदार शतक (128*) भी दिल्ली को जीत नहीं दिला पाया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जिसके जवाब में हैदराबाद ने सिर्फ 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 191 रन बना लिए.

11:03 PM , 10 May

15 ओवर का हाल

कप्तान केन विलियमसन (61) और शिखर धवन (75) क्रीज पर हैं. हैदराबाद को दिल्ली के खिलाफ जीतने के लिए अब 30 गेंदों पर 36 रन चाहिए.

हैदराबाद- 152/1

लक्ष्य- 188

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:59 PM , 10 May

कप्तान केन विलियमसन ने भी जड़ा अर्धशतक

हैदराबाद के लिए शिखर धवन के बाद कप्तान केन विलियमसन ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. केन ने 38 गेंद पर अर्धशतक (53) ठोक दिया. उनके साथ शिखर धवन (74) भी क्रीज पर हैं.

14.1 ओवर में हैदराबाद- 143/1

लक्ष्य- 188

10:39 PM , 10 May

शिखर धवन का अर्धशतक

हैदराबाद की शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन शिखर धवन ने अपने अर्धशतक की बदौलत पारी संभाल ली है. धवन ने 30 गेंद पर अर्धशतक (53) ठोक दिया है. उनके बाद कप्तान केन विलियमसन भी अर्धशतक जड़ने के करीब हैं.

11.3 ओवर में हैदराबाद- 109/1

लक्ष्य- 188

10:28 PM , 10 May

8 ओवर का हाल

कप्तान केन विलियमसन (20) और शिखर धवन (36) क्रीज पर हैं. हैदराबाद की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पारी संभाली है.

हैदराबाद का स्कोर- 72/1

लक्ष्य- 188

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 May 2018, 6:42 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×