दिल्ली डेयरडेविल्स Vs किंग्स इलेवन पंजाब
गौतम गंभीर की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स एक बार फिर किंग्स इलेवन पंजाब से मैच हार गई. पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ 4 रनों से मैच जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने आठ विकेट के नुकसान पर दिल्ली को 144 रनों की चुनौती दी थी. लेकिन दिल्ली 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकीं.
पंजाब ने दिल्ली को एक बार फिर हराया
किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 4 रनों से मैच जीत लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने आठ विकेट के नुकसान पर दिल्ली को 144 रनों की चुनौती दी थी. लेकिन दिल्ली 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकीं.
पॉइंट्स टेबल में पंजाब ने अब पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि दिल्ली नीचे से पहले नंबर पर बरकरार है. पंजाब ने अब तक कुल 6 मैचों में से 5 जीतें, जबकि दिल्ली ने 6 में से सिर्फ 1 मैच ही जीता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पहली गेंद पर लाइम प्लंकिट कैच आउट
क्रीज पर बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर लाइम प्लंकिट कैच आउट हो गए. अब श्रेयस अय्यर और अमित मिश्रा क्रीज पर हैं.
18.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 124/7
18 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 123/6
श्रेयस अय्यर (42) और राहुल तेवातिया (24) ने दिल्ली की पारी को संभाल ली थी. लेकिन 18वें ओवर में राहुल तेवातिया 21 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए. अब श्रेयस अय्यर और लाइम प्लंकिट क्रीज पर हैं.
दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 21 रन
डेनियल क्रिस्टन रन आउट
11 गेंद पर 6 रन बनाकर डेनियल क्रिस्टन रन आउट हो गए. अब श्रेयस अय्यर और राहुल तेवातिया क्रीज पर हैं.