राजस्थान के सामने दिल्ली की चुनौती
स्वागत है आप सभी का आईपीएल 2018 पर क्विंट हिंदी की स्पेशल कवरेज में. आज मुकाबला है ऐसी दो टीमों के बीच जो इस सीजन अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं और इस मैच से जीत का खाता खोलना चाहेंगी. राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मैच बहुत बड़ा है क्योंकि 4 साल, 5 महीने और 25 दिनों बाद राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर कोई आईपीएल मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैदान रॉयल्स के लिए बहुत ही ज्यादा लकी मैदान रहा है.
दिल्ली की टीम जो अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है, इस बार गंभीर की कप्तानी में कुछ बड़ा करना चाहेंगे. टीम में ग्लेन मैक्सवेल वापिस आ गए हैं. ये टीम मजूबत दिखाई देती है और इस बार उम्मीद है कि अपने खराब इतिहास को भुलाकर कुछ मैजिक करके दिखाएगी.
राजस्थान की जीत, डकवर्थ लुइस नियम के तहत 10 रनों से जीत
आखिरी ओवर में 25 रनों की जरूरत थी लेकिन दिल्ली की टीम सिर्फ 14 रन जोड़ पाई. ऐसे में उन्हें 10 रनों की करारी हार मिली. इस सीजन दिल्ली की ये लगातार दूसरी हार है तो वहीं राजस्थान ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पंत आउट, अगले दो ओवर में जोड़े सिर्फ 17 रन
दिल्ली के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. पंत आउट हो चुके हैं और आखिरी ओवर में 25 रनों की जरूरत है.
उनादकट के ओवर में जोड़े 14 रन
उनादकट की पहली तीन गेदों को मैक्सवेल छू भी नहीं पाए लेकिन अगली तीन गेंदों पर उन्होंने 1 छक्का और 2 चौकों की मदद से 14 रन जोड़ लिए.
दिल्ली का स्कोर- 3 ओवर में 29/1, लक्ष्य- 6 ओवर में 71 रन
कुलकर्णी ने दिए सिर्फ 5 रन
धवल कुलकर्णी ने शानदार गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दूसरे ओर में मैक्सवेल और पंत सिर्फ 5 रन जोड़ पाए.