ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: शुरू से अंत तक खेले राहुल, पंजाब को 6 विकेट से मिली जीत

इंदौर में राहुल के धमाके से जीता पंजाब  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब ने राजस्थान को दी करारी मात

ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 84) के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया जिसे पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर हासिल कर लिया. राहुल ने 54 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए.

11:27 PM , 06 May

पंजाब ने राजस्थान को दी करारी मात

केएल राहुल की अर्धशतक पारी (84*) के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे और 153 रनों की चुनौती दी थी. उस टारगेट को पंजाब ने 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. राहुल पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे.

इस जीत के साथ पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर आ गई है. आईपीएल के इस सीजन में पंजाब ने कुल 9 मैचों में 6 पर जीत हासिल की है. जबकि राजस्थान ने 9 में से 3 ही जीतें हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:16 PM , 06 May

लोकेश राहुल का अर्धशतक

लोकेश राहुल ने 44 गेंद पर अर्धशतक (54) जड़ दिया है. 4 चौके और 1 छक्के की मदद से राहुल ने ये स्कोर हासिल किया. अब पंजाब को जीतने के लिए सिर्फ 30 गेंदों की दरख्वास्त है.

पंजाब का स्कोर- 16.4 ओवर में 123/4, लक्ष्य- 153

11:06 PM , 06 May

5 ओवर में चाहिए 51 रन

पंजाब के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं. ओपनर लोकेश राहुल (41) और मार्कस स्टोनिस (12) क्रीज पर हैं. 153 रनों की चुनौती हासिल करने के लिए पंजाब को अब 30 गेंदों में 51 रनों की जरूरत है.

10:55 PM , 06 May

बाउंड्री पर लपके गए पटेल

गौथम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पटेल बाउंड्री पर लपके गए. पटेल ने 4 रन बनाए. मैच यहां से काफी रोमांचक होता जा रहा है.

पंजाब का स्कोर- 13 ओवर में 87/4, लक्ष्य- 153

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 May 2018, 8:05 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×