विराट कोहली ने जीता टॉस, गौतम गंभीर करेंगे पहले बल्लेबाजी
दोनों ही टीमों के लिए ये बेहद अहम मैच है. दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे हैं और जीत के लिए तरस रही हैं. ऐसे में विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर एक बेहद अहम टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहिए.
बैंगलोर की बड़ी जीत, 6 विकेट से जीता मैच
और डिविलियर्स ने जीत का औपचारिकता पूरी कर दी. 18वें ओवर में ही मिस्टर 360 डिग्री ने बैंगलोर को अपनी मंजिल पर पहुंचा दिया. डिविलियर्स ने सिर्फ 39 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए ये इस सीजन दूसरी जीत है तो वहीं दिल्ली के लिए चौथी हार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
आसान जीत की ओर बैंगलोर
डिविलियर्स ने दिल्ली के मुंह से मैच लगभग छीन ही लिया है. अब बैंगलोर को 18 गेंद में 12 रनों की जरूरत है. क्रीज पर एबी के साथ मंदीप सिंह हैं.
बैंगलोर का स्कोर- 17 ओवर में 163/4, लक्ष्य- 175
डिविलियर्स ने पलट दिया मैच
कोहली के जाने के बाद से एबी डिविलियर्स अचानक से बहुत ज्यादा आक्रामक हो गए हैं और लगातार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज रहे हैं. पिछले तीन ओवर में बैंगलोर ने 43 रन बना डाले हैं. डिविलियर्स 34 गेंद पर 79 रन ठोक चुके हैं.
बैंगलोर का स्कोर- 15 ओवर में 140/3, लक्ष्य- 175
विराट कोहली का बोल्ट ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट ने इस आईपीएल सीजन का सबसे शानदार कैच लपक लिया है. बोल्ट ने विराट कोहली को चलता किया. हर्शल पटेल की गेंद पर डीप स्कवैर की तरफ एक बेहद कमाल का तेज तर्रार शॉट खेला. गेंद गोली की रफ्तार से छक्के के लिए जा रही थी लेकिन बीच में बिजली की रफ्तार से ट्रैंट बोल्ट आ गए और उन्होंने एक हाथ से कमाल का कैच लपककर मैदान पर सभी को हैरान कर दिया. विराट कोहली तो ऐसे शॉक में आए कि खड़े के खड़े रह गए. कोहली ने 26 गेंद में 30 रनों की पारी खेली.