ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: बारिश की हलचल में दिल्ली ने राजस्थान को दी रोमांचक मात

रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की जीत  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली डेयरडेविल्स की अपने घर पर जीत

दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को 4 रनों से मात दे दी है. दिल्ली के सामने राजस्थान की टीम 12 ओवर में 151 रनों की चुनौती हासिल नहीं कर पाई. इससे पहले टॉस हारकर दिल्ली ने 17.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे.

12:21 AM , 03 May

डी शॉर्ट का झटका

24 गेंद पर 44 रन बनाकर डी शॉर्ट भी कैच आउट हो गए. ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर अवेश खान के हाथो लपके गए. अब राहुल त्रिपाठी और कृष्णप्पा गोथम क्रीज पर हैं.

9.4 ओवर में राजस्थान- 118/4

लक्ष्य- 151

ADVERTISEMENTREMOVE AD
12:17 AM , 03 May

बेन स्टॉक्स आउट

तीसरा विकेट बेन स्टॉक्स का गिरा. 2 गेंद पर 1 बनाकर लौट लिए. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर अवेश खान के हाथो लपके गए. अब डी शॉर्ट और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर हैं.

9 ओवर में राजस्थान- 100/3

लक्ष्य- 151

0
12:10 AM , 03 May

संजू सैमसन कैच आउट

दूसरा विकेट संजू सैमसन के रूप में गिरा. 5 गेंद पर 3 रन ही बना सके. अब

8.1 ओवर में राजस्थान- 92/2

लक्ष्य- 151

12:02 AM , 03 May

जॉस बटलर का विकेट गिरा

रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की जीत  
जॉस बटलर
(फोटो: IPL)

राजस्थान को पहला बड़ा झटका लगा है. 26 गेंद पर 67 रन बनाकर जॉस बटलर आउट हो गए. ये राजस्थान का पहला विकेट है. अब डी शॉर्ट और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.

6.4 ओवर में राजस्थान- 82/1

लक्ष्य- 151

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 02 May 2018, 7:17 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×