ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: घरेलू मैदान पर कोलकाता ने 71 रनों से जीता मैच

गौतम गंभीर ने कोलकाता को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था और लेकिन इस सीजन में वह दिल्ली के कप्तान हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स

IPL-11 में लगातार दो बार हार झेल चुकी चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की सोमवार शाम को गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स से पार पाने की चुनौती होगी. गंभीर ने कोलकाता को 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था और लेकिन इस सीजन में वह दिल्ली के कप्तान हैं.

दिल्ली की टीम अपने पिछले मुकाबले में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर सात विकेट से हराकर जीत की पटरी पर लौट चुकी है. वहीं कोलकाता पहला मैच जीतने के बाद अगले दो मैच हारकर जीत की पटरी से उतर चुकी है.

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता के सामने सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली के ओपनर जैसन रॉय को रोकने की होगी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 53 गेंदों पर 91 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को लीग में पहली जीत दिलाई थी.

11:20 PM , 16 Apr

कोलकाता ने दिल्ली को 71 रनों से हराया

अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता ने दिल्ली को 71 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 129 रनों ही सिमट गई. नीतीश राणा को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.

दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 47 रन ग्लैन मैक्सवेल ने बनाए जिसके लिए उन्होंने 22 गेंदें खेलीं और तीन चौके व चार छक्के लगाए. वहीं ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मद से 43 रनों की पारी खेली.

कोलकाता के लिए कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने तीन-तीन विकेट लिए. पीयूष चावला, आंद्रे रसेल, शिवम मावी और टॉम कुर्रन ने एक-एक विकेट लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:18 PM , 16 Apr

दिल्ली के पास बस एक विकेट बाकी

दिल्ली का बस एक विकेट बाकी बचा है. मोहम्मद शमी के रूप में दिल्ली का 9वां विकेट गिर गया. शमी ने 6 गेंद पर 7 रन बनाए और नरेन की गेंद पर रसेल के हाथो लपके गए.

14 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 128/9

लक्ष्य- 201

0
11:07 PM , 16 Apr

ग्लेन के बाद मॉरिस और विजय शंकर भी आउट

11.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 117/8

लक्ष्य- 201

11:04 PM , 16 Apr

ग्लेन मैक्सवेल आउट

ग्लेन मैक्सवेल अर्धशतक बनाने से चूक गए. 3 चौके और 4 छक्को की मदद से 22 गेंद पर 47 रन बनाकर ग्लेन कैच आउट हो गए.

10.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 113/6

लक्ष्य- 201

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Apr 2018, 7:31 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×