ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: रोहित ब्रिगेड की पहली जीत, RCB को 46 रनों से हराया 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया IPL-11 का 14वां मैच

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोहित ब्रिगेड को मिली पहली जीत

IPL-11 में रोहित ब्रिगेड ने पहली जीत हासिल कर ली है. टॉस हारकर मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस ने पहले बैंगलोर के सामने 214 रनों की चुनौती रखी. बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी.

बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 62 गेंदें खेलीं और सात चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले, मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 94 रनों की पारी खेली जबकि इविन लुइस ने 65 रन बनाए.

बैंगलोर के लिए उमेश यादव और कोरी एंडरसन ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस वोक्स को एक विकेट मिला.

11:41 PM , 17 Apr

सरफराज और वोक्स भी आउट

18 ओवर में बैंगलोर-143/8

लक्ष्य- 214

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11:22 PM , 17 Apr

कोहली का अर्धशतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. 41 गेंद पर 122 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बना लिए.

11:20 PM , 17 Apr

सरफराज खान आउट

6 गेंद पर 5 रन बनाकर सरफराज खान भी आउट हो गए. अब कोहली और क्रिस वोक्स क्रीज पर हैं.

14.4 ओवर में बैंगलोर-107/6

लक्ष्य- 214

11:12 PM , 17 Apr

ईशान किशन को लगी गेंद

इस बीच हार्दिक पांड्या का एक डायरेक्ट थ्रो सीधा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के दाएं आंख की साइड में लगा और वो मैदान पर गिरकर बहुत बुरी तरह से कराहने लगे. 19 साल के युवा खिलाड़ी ईशान को गेंद बहुत तेज लगी जिसके बाद मैदान पर फिजियो आए और उन्हें वापिस पवेलियन ले गए. ईशान जब उठ कर बाहर जा रहे थे तो उनकी आंख के आसपास बहुत ज्यादा सूजन थी.

ईशान की जगह पर अब आदित्य तारे विकेटकीपिंग करने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 Apr 2018, 7:32 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×