ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: बैंगलोर को बड़ा झटका, डेल स्टेन चोट के कारण IPL से बाहर

2016 के बाद से स्टेन लगातार चोट से परेशान रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 में लगातार तीन मैच जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में टीम में शामिल किए गए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. स्टेन अब IPL के बचे हुए मैचों में नहीं खेलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लगातार चोट से जूझ रहे स्टेन ने आखिरी बार 2016 में IPL में हिस्सा लिया था. बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन-कूल्टर-नाइल के चोटिल होने के कारण टीम ने स्टेन को शामिल किया था. स्टेन सिर्फ 2 मैच खेल पाए, लेकिन कंधे की चोट के कारण स्टेन पंजाब के खिलाफ मैच से बाहर हो गए.

बैंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने एक बयान में कहा-

स्टेन को कंधे में चोट है. उन्हें आराम की जरूरत है. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वो IPL के मौजूदा सीजन में बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
0

स्टेन के आने से मजबूत हुई थी बैंगलोर

डेल स्टेन के आने से पहले बैंगलोर 8 मैचों में सिर्फ एक मैच जीत पाई थी और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. स्टेन के जुड़ने के बाद से बैंगलोर लगातार 3 मैच जीत चुकी है. स्टेन ने RCB के लिए 2 मैच में 4 विकेट लिए.

RCB पर स्टेन के असर को इस बात से समझा जा सकता है-

शुरू के 8 मैचों में बैंगलोर के गेंदबाज पावर प्ले में सिर्फ 3 विकेट ले पाए थे. लेकिन स्टेन के आने के बाद अगले 2 मैचों में ही 7 विकेट ले लिए. स्टेन ने कोलकाता और चेन्नई के खिलाफ शुरुआती झटके देकर बैंगलोर को जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

स्टेन के RCB पर असर को लेकर चेयरमैन चुरीवाला ने कहा -

उनकी मौजूदगी से टीम को काफी मदद मिली. वह टीम में जिस तरह का जुनून लेकर आए, उसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं. टीम को उनकी कमी खलेगी. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

स्टेन को वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है. इस लिहाज से स्टेन, अफ्रीकी टीम और उनके फैन्स को जल्द से जल्द स्टेन के ठीक होने की उम्मीद होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×