ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL- 2019,Match 43: KKRvRR, कब और कहां देखें LIVE?

कोलकाता और राजस्थान के लिए आज करो या मरो की स्थिति है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 के 43वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स से होगा. दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं. कोलकाता तो लगातार 5 मैच हार चुकी है. वहीं नए कप्तान स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में मुंबई को हराने वाली राजस्थान पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी. दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कोलकाता 10 मैच में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में छठवें नंबरपर है, जबकि 10 मैच में 7 हार के साथ राजस्थान लीग में सबसे नीचे है.

कब, कहां और कैसे देखें KKR vs RR?

  • कहां होगा मैच- कोलकाता और राजस्थान का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कितने बजे शुरू होगा मैच- इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार 7.30 बजे होगा. पहली इनिंग रात 8 बजे शुरू होगी.
  • कहां देखें- कोलकाता और राजस्थान के बीच IPL का 43वां मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
  • हिंदी कमेंट्री- आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.
  • ऑनलाइन कहां देखें- मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hot Star पर देख सकते हैं.
0

ये हैं KKR और RR के स्क्वॉड

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फर्सगन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, के.सी. करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा.

राजस्थान : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×