इंडियन प्रीमियर लीग के ‘सुपर संडे’ में पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में होने जा रहा ये मुकाबला, बैंगलोर के लिए इस सीजन में घर से बाहर आखिरी मैच है. इसके बाद बचे हुए दोनों मैच बैंगलोर अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी. इस मैच को जीतकर दिल्ली प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी.
दो ‘इन-फॉर्म’ टीमों की टक्कर
दोनों टीमें इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं. लीग में बेहद खराब शुरुआत करने वाली बैंगलोर ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीत लिए हैं. टीम सिर्फ 8 पॉइंट्स के साथ अभी भी आखिरी स्थान पर ही है. बैंगलोर के पास मौका है कि वो इस मैच को जीतकर फिर से सातवें स्थान पर आ सकती है. बैंगलोर को प्ले-ऑफ की उम्मीदें बचाए रखने के लिए सारे मैच जीतने जरूरी हैं. हालांकि उसके लिए अपने रन रेट में भी सुधार करना होगा.
वहीं, उतार-चढाव भरी शुरुआत करने वाली दिल्ली भी अब अच्छी लय में है. दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. दिल्ली हाल ही में चेन्नई को पीछे कर नंबर-1 पर भी पहुंची थी और अब बैंगलोर के खिलाफ जीतकर वह प्ले-ऑफ में अपना कदम रख देगी.
दिल्ली का रिकॉर्ड बहुत खराब है
बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब है.
दोनों टीमें अब तक 23 बार भिड़ी हैं, जिसमें दिल्ली सिर्फ 8 मैच जीत पाई है. बैंगलोर ने 14 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा. 2011 के बाद से तो दिल्ली ने कोटला में बैंगलोर के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता है. इस दौरान खेले गए सभी 6 मैच RCB ने ही जीते हैं.
धमाकेदार बल्लेबाजों का है मुकाबला
आज का मैच कुछ बड़े पावर हिटर्स का मुकाबला है. एक तरफ दिल्ली के लिए शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत और कॉलिन इनग्राम जैसे बल्लेबाज बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं. ऋषभ पंत ने राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में दिखाया कि वो समझदारी के साथ तेज बैटिंग कर सकते हैं और एक अच्छे फिनिशर भी साबित हो सकते हैं. शिखर धवन ने टॉप ऑर्डर में लगातार रन बनाए हैं.
दूसरी तरफ, बैंगलोर के पास ‘मिस्टर 360’ डिग्री यानी एबी डिविलियर्स, कैप्टन विराट कोहली और पार्थिव पटेल हैं. बैंगलोर के लिए पार्थिव पटेल लगातार रन बना रहे हैं. वहीं डिविलियर्स भी पिछले कुछ मैचों से अच्छी फॉर्म में हैं. पंजाब के खिलाफ संतुलित पारी खेलते हुए डिविलियर्स ने 82 रन बनाए थे, जिसके चलते बैंगलोर 17 रन से ये मैच जीत गया था. बैंगलोर को एक बार फिर तूफानी डिविलियर्स से ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
हालांकि दिल्ली के तेज गेंदबाज कगिसो राबाडा से बैंगलोर को संभलना होगा. राबाडा 23 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. पिछले मैच में भी राबाडा ने डिविलियर्स और कोहली को आउट किया था.
दिल्ली और बैंगलोर की टीमें
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो राबाडा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.
बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रयास रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह. कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)