इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 36वें मैच में राजस्थान ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की जीत में कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. इस जीत के साथ राजस्थान के लिए 9 मैच में 6 पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं मुंबई इंडियस की 10 मैचों में ये चौथी हार है. हालांकि टीम अभी भी दूसरे स्थान पर बरकरार है. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाए थे. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 65 रन ओपनर क्विंटन डि कॉक ने बनाए थे.
RRvsMI: राजस्थान ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
- राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन में ये तीसरी जीत है. इससे पहले भी राजस्थान ने मुंबई को हराया था.
- राजस्थान के लिए नए कप्तान स्टीव स्मिथ ने नॉट आउट 59 रन बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
RRvsMI: राजस्थान को पांचवा झटका, टर्नर आउट
जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर की पहली बॉल पर एश्टन टर्नर को LBW कर दिया.
RRvsMI: स्मिथ और रियान की जोड़ी टूटी, रियान आउट
70 रनों की पार्टनरशिप के बाद राजस्थान का चौथा विकेट गिरा. तेजी से रन बना रहे रियान पराग 40 रन बनाकर रन आउट हो गए. स्मिथ ने अर्धशतक पूरा किया.