ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL10 : स्मिथ की पुणे ने कोहली की बैंगलोर को पटका, स्टोक्स का कमाल

हारे हुए मैच को बढ़िया गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के बलबूते पुणे ने जीत में बदल दिया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने फील्ड पर शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उन्हीं के घर में करारी मात दी. बैंगलोर की ये इस सीजन 5 मैचों में चौथी हार रही तो वहीं इतने ही मैचों में पुणे की ये दूसरी जीत रही.

पुणे से मिले 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 134 रन बना पाई और 27 रनों से मैच हार गए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की शुरुआत खराब रही. विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने उतरे मंदीप सिंह खाता खोले बिना आउट हो गए. अभी बैंगलोर इस झटके से उबर ही रहे थे कि कप्तान विराट कोहली पावरप्ले के आखिरी ओवर में 28 रन बनाकर आउट हो गए. उस वक्त बैंगलोर का स्कोर 6 ओवर में 42/2 था.

हारे हुए मैच को बढ़िया गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के बलबूते पुणे ने जीत में बदल दिया.
( फोटो BCCI )

उसके बाद पुणे के गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसा और विरोधी बल्लेबाजों को बिल्कुल भी रन नहीं बनाने दिए. यहां तक कि एबी डिविलियर्स ने भी 30 गेंद में 29 रनों की पारी खेली. रनरेट का दबाव बढ़ता गया और बैंगलोर के विकेट गिरते रहे. वॉट्सन(14), बिन्नी(18) और जाधव(18) भी कुछ नहीं कर पाए.

पुणे की ओर से बैन स्टोक्स ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके और मैनऑफ द मैच बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिवारी ने पुणे को संभाला


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे की टीम ने तेज तर्रार शुरुआत की. ओपनर अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 63 रन जोड़े. रहाणे 30 रन बनाकर सैमुअल बद्री की गेंद पर बोल्ड हो गए, उसके बाद कोहली ने त्रिपाठी (31 रन) का एक लाजवाब कैच पकड़कर स्कोर को 69/2 कर दिया.

यह भी पढ़ें : IPL 10 : धोनी का स्टेडियम पार छक्का, विराट का हवाहवाई कैच

हारे हुए मैच को बढ़िया गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के बलबूते पुणे ने जीत में बदल दिया.
( फोटो BCCI )

उसके बाद स्टीव स्मिथ और एम एस धोनी ने पुणे की पारी को संभाला और स्कोर को 100 रन के पार ले गए. दोनों ही बल्लेबाज अपने फ्लो में नहीं दिखे लेकिन फिर भी तीसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 58 रन जोड़े. लेकिन, एक बार जो धोनी (28) आउट हुए तो फिर विकेटों की झड़ी लग गई.

15.5 ओवर में 127/2 के स्कोर से पुणे की टीम 17.2 ओवर में 130/7 तक आ गई. वो तो शुक्र हो मनोज तिवारी का जिन्होंने पुणे को 161 पर पहुंचा दिया. मनोज तिवारी ने 11 गेंदों में 27 रनों की तेज तर्रार पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे.

आईपीएल से जुड़ी हरएक खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×