गुजरात लॉयंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने आईपीएल 2017 में अपनी शुरुआत तो धीमी ही की थी लेकिन आखिरी वक्त तक आते आते उन्होंने कई अच्छी पारियां खेल डालीं. आईपीएल 10 में अपने आखिरी मैच में किशन ने हैदराबाद सनराइजर्स के खिलाफ बहुत ही शानदार पारी खेली. ईशान किशन ने सनराइजर्स के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों पर 61 रन बनाए.
अपनी इस पारी में उन्होंने लेग स्पिनर राशिद खान की एक गेंद पर जबरदस्त शॉट खेला. राशिद की एक शॉर्ट पिच गेंद पर ईशान किशन ने सिर्फ एक हाथ से ही छक्का लगा दिया. ईशान किशन झारखंड के ही रहने वाले हैं और एम एस धोनी को वो अपना रोल मॉडल मानते हैं.
ईशान किशन ने इस आईपीएल में 11 मैचों में 27.70 की औसत और 134.46 के बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ 277 रन बनाए. उनका टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर 61 रहा जो उन्होंने इसी मैच में बनाए हैं.
आईपीएल से जुड़ी सभी खबरों के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)