ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: जसप्रीत बुमराह है वर्ल्ड कप में इंडिया का तुरुप का इक्का

बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप के पहले दो मैच में ही 5 विकेट लेकर इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह ने तमाम टीमों को चेतावनी दे दी है- मुझसे बचके रहना. पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने पहले 3 ओवर में ही हाशिम अमला और डि कॉक को आउट कर उबरने का मौका नहीं दिया. इसके बाद रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ अहम मौके पर आकर खतरनाक साबित हो रहे उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल पिछले कुछ महीनों से बुमराह शानदार फॉर्म में हैं. 2018 के अखिर में हुई इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात करें, ये हाल में हुए आईपीएल की. टेस्ट, टी-20 या वनडे, हर फॉर्मेट में बुमराह ने बल्लेबाजों की मुसीबत बढ़ाई है.

अप्रैल-मई, 2019 में हुए आईपीएल में बुमराह मुंबई इंडियन्स टीम में थे. अपनी टीम को ट्रॉफी दिलवाने में उनकी खास भूमिका रही. फाइनल मैच में बुमराह ने सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट लिए और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने.

बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं.

आईपीएल-2019 के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की थी. तेंदुलकर ने बुमराह को मौजूदा वक्त में दुनिया का सबसे बेहतरीन गेंदबाज करार दिया था.

0
बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं. उम्मीद है कि अभी उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन आना बाकी है.

क्या है बुमराह की सबसे बड़ी ताकत

जसप्रीत बुमराह की सबसे बड़ी ताकत है उनका ‘कॉन्फिडेंस’. वो किसी भी सूरत में ‘कन्फ्यूजन’ नहीं रहते. फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में बुमराह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं.

जसप्रीत बुमराह जब गेंदबाजी कर रहे हैं, तो हर कोई उनकी तारीफ करता है. ऐसा इसलिए कि ‘स्लिंग आर्म’ गेंदबाजी में परंपरागत तौर पर कुछ चुनौतियां आती हैं. बुमराह ने उन चुनौतियों को पीछे छोड़ा है. मसलन- स्लिंग आर्म वाले गेंदबाज की लिमिटेशन ये रहती है कि वो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद बाहर नहीं निकाल पाते थे. यानी ऐसे गेंदबाजों के पास आउटस्विंग नहीं होती है.

बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं.
भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह
फोटो: Twitter  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुमराह भी जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए, तो उन्हें ये परेशानी झेलनी पड़ी. फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर अलग से मेहनत की. नतीजा आज वो इस परेशानी से बाहर निकल गए हैं. उन्होंने अपनी शॉर्टपिच गेंदों पर जबरदस्त मेहनत की है. उनकी शॉर्टपिच गेंदों की लाइन लेंथ की सटीकता उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाती है. उनके बाउंसर का ‘डायरेक्शन’ बल्लेबाजों के लिए घातक रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं.
जसप्रीत बुमराह की सबसे बड़ी ताकत है उनका ‘कॉन्फिडेंस
फोटो: Twitter  

‘सीम’ और ‘स्विंग’ पर जसप्रीत बुमराह की पकड़ जबरदस्त थी ही. रफ्तार उनके पास है ही. उनकी यॉर्कर को खेलना दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज के लिए मुश्किल काम है. इन सारी खूबियों ने जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का वो खिलाड़ी बना दिया है, जिसकी बदौलत करोड़ों हिंदुस्तानी इंग्लैंड में इतिहास रचता हुआ देखने के इंतजार में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×