ADVERTISEMENTREMOVE AD

झूलन गोस्वामी बनीं वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज  

इसके पहले वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के नाम था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने मंगलवार को इतिहास रच दिया. झूलन गोस्वामी महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. झूलन ने 181 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

34 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने अपने 153वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. झूलन ने सन् 2002 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी. झूलन ने 10 टेस्ट मैचों में 40 विकेट और 60 टी-20 मैचों में 50 विकेट हासिल की है.

झूलन गोस्वामी को 2010 में अर्जुन अवॉर्ड और 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. झूलन पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की रहने वाली हैं.

इसके पहले वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के नाम था. कैथरीन फिट्जपैट्रिक ने 109 मैचों में 180 विकेट लिए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×