ADVERTISEMENTREMOVE AD

कबड्डी वर्ल्डकप 2016: टीम इंडिया बनी चैंपियन, लगाई खिताबी हैट्रिक

पहले ही मैच में कोरिया से हारने के बाद भारतीय टीम ने सभी मुकाबले जीतते हुए फाइनल खिताब भी अपने नाम कर लिया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अहमदाबाद के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में भारत और ईरान के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में टीम इंडिया ने कबड्डी वर्ल्डकप 2016 के खिताब पर कब्जा कर लिया.

मैच के हाफ टाइम तक ईरान की टीम 13-18 के स्कोर के साथ लीड कर रही थी. फाइनल स्कोर 39-28 रहा.

खेल के बीच में संतुलन खो रही टीम इंडिया को अपने दमदार रेड्स की बदौलत अजय ठाकुर ने जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई. अजय ठाकुर इस मैच के स्टार रहे. वहीं डिफेंस में सुरजीत ने बेहतरीन खेल दिखाया.

अपने पहले ही मैच में कोरिया से करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक दूसरी टीमों को पछाड़ना शुरू कर दिया. टीम ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और बाकी के सभी मुकाबले शानदार अंदाज में जीतते हुए फाइनल खिताब भी अपने नाम कर लिया.

भारत और ईरान के बीच तीसरी बार फाइनल मैच खेला गया. इससे पहले 2004 और 2007 में यह दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थी और दोनों मौकों पर भारत ने ही खिताब जीता.

टीम इंडिया की यह वर्ल्डकप में खिताबी हैट्रिक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×