ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर टेस्ट: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 434 रन का टारगेट

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 434 रनों का टारगेट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड के सामने 434 रनों का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड को भारत को हराने के लिए अधिकतम 120 ओवर्स में इस टारगेट को पूरा करना है.

टीम इंडिया ने टी टाइम तक अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 377 रनों पर घोषित कर दी. रवींद्र जडेजा 50 और रोहित शर्मा 68 रनों पर नॉट ऑउट लौटे. दोनों ने छठे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की.

मेजबान टीम ने तीसरे दिन (शनिवार) तक एक विकेट पर 159 रन बनाए थे. इसके बाद रविवार को चौथे दिन खेलते हुए 218 रन जोड़े. रविवार को भारतीय टीम अपने खाते में 16 रन ही जोड़ पाई थी कि कीवी टीम के स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर ने शनिवार को 64 रनों पर नाबाद लौटे मुरली विजय (76) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. विजय ने अपनी पारी में 170 गेंदे खेलते हुए आठ चौके व एक छक्का लगाया.

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 434 रनों का टारगेट
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन मुरली विजय का विकेट लेने के बाद जश्म मनाती हुई न्यूजीलैंड टीम (फोटो: PTI)

कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 के निजी स्कोर पर मार्क क्रेग की गेंद पर ईश सोढ़ी के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए.

कोहली के आउट होने पर टीम का स्कोर 214 रन था. तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (78) ने उप कप्तान रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी ही हो पाई थी कि पुजारा मेहमान टीम के गेंदबाज सोढ़ी की गेंद पर रॉस टेलर को कैच थमा बैठे.

पुजारा ने अपनी पारी में 152 गेंदे खेलते हुए 10 चौके लगाए. इसके बाद रोहित ने रहाणे के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और लंच तक टीम को 252 के आंकड़े तक पहुंचा दिया. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी की.

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 434 रनों का टारगेट
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा (फोटो: PTI)

लंच के बाद मैदान पर भारतीय पारी को संभालने आए रहाणे (40) को सेंटनर की गेंद पर टेलर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. रहाणे का विकेट 277 रन पर गिरा.

इसके बाद रोहित ने जडेजा के साथ मिलकर नाबाद रहते हुए स्कोर 377 तक पहुंचाया. जडेजा का अर्धशतक पूरा होते ही टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित कर दी गई. इसके साथ ही भारत को 433 रनों की बढ़त मिली.

न्यूजीलैंड के लिए सेंटनर और सोढ़ी ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि क्रैग को एक ही सफलता हाथ लगी.

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे और फिर कीवी टीम की पहली पारी 262 रनों पर समेट दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×