नाम - करुण नायर. वो एक आम सा लड़का है. कर्नाटक का रहने वाला. उम्र - 25 साल. लेकिन अब ये लड़का आम नहीं रहा. क्योंकि 19 दिसंबर, 2016 को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इस लड़के ने इतिहास रच दिया है.
करुण के तिहरे शतक से जुड़े रिकॉर्ड
- दुनिया में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड
- वीरेंद्र सहवाग के बाद ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी
- धमाकेदार अंदाज में 381 गेंदों में बनाए 303 रन
- नाबाद रहते हुए 300 रन बनाने वाले अकेले भारतीय
क्रिकेट के इतिहास में नाम दर्ज
करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इससे पहले टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग ने तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
आईपीएल में नायर पर मेहरबान थे खरीदार
कर्नाटक से आने वाले करुण नायर ने साल 2016 में आईपीएल की बोली के दौरान चौंकाने वाले अंदाज में दिल्ली डेयरडेविल्स में एंट्री ली थी. खास बात ये थी नायर को 10 लाख रुपये के बेस प्राइज की जगह 4 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)