ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेसी ने बताया क्यों अक्सर मैदान पर हो जाती थी उन्हें उल्टियां?

मेसी ने पाई अपनी समस्या से निजात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डाइट में बदलाव के कारण अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की सेहत में सुधार हुआ है. अब वो मैदान पर मैच के दौरान उल्टियां नहीं करते हैं. साल 2014 में बुखारेस्ट में रोमानिया और अर्जेंटीना के बीच खेले गए एक मैच के दौरान मेसी बीमार हो गए थे. जिसके बाद खुद मेसी ने माना था कि उन्हें ये समस्या "हमेशा होती है."

मेसी ने टेलीविजन चैनल 'ला कोर्निसा टीवी' को दिए बयान में यह बात जाहिर की.

मेसी ने कहा, खराब डाइट के कारण मैं कई सालों तक गलत खाना खाता रहा. चॉकलेट, ठंडी चीजें सबकुछ.

इस कारण मैं मैच के दौरान मैदान पर उल्टियां करता था. अब मुझे बेहतर महसूस होता है. मैं अब मछली, मीट और सलाद खाता हूं. मेरे खान-पान पर खास ख्याल रखा जा रहा है.

इसके अलावा बार्सिलोना के 30 साल के स्टार ने कहा, मैंने अपने हिसाब से जीना सीखा है, क्योंकि अंत में अपने तरीके से चीजें करना आसान होता है.

मेसी ने अपने तीसरे बेटे कीरो के बारे में भी बात की, जिसका जन्म इसी महीने हुआ है.

मेसी ने कहा, मैं पिछली बार अपने बेटे माटेओ (2015) के जन्म पर भावुक हुआ था और अब मेरे 3 बच्चे हैं. इसलिए, कीरो के जन्म पर मैं इमोशनल नहीं हुआ.

बार्सिलोना के स्टार ने कहा कि 2012 में पहले बेटे थियागो के जन्म से उन्हें प्रेरणा मिली थी. उन्होंने कहा कि इस कारण वो मैच में मिली हार को भी बेहतर रूप से झेल पाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×