ADVERTISEMENTREMOVE AD

KL Rahul ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

Kl Rahul Birthday 2023:लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने शनिवार, 15 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय बल्लेबाज केएल ने यह उपलब्धि पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हासिल की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं 4 हजार रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी

केएल राहुल ने केवल 105 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं राहुल से पहले यह उपलब्धि क्रिस गेल (112 पारी), डेविड वार्नर (114 पारी), विराट कोहली (128 पारी) और एबी डिविलियर्स (131 पारी) के पास था.

राहुल ने 56 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के लगाए हैं

केएल राहुल ने आखिरकार मैच में कुछ फॉर्म पाया. उन्होंने 56 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्के शामिल था. साथ ही उनका रन स्ट्राइक रेट 132.14 रहा.

राहुल ने पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए अपने 114 मैचों के आईपीएल करियर में 47.02 की औसत और 135.16 की स्ट्राइक रेट से 4,044 रन बनाए हैं.

राहुल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में चार शतक और 32 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132* था. इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में राहुल ने 47.02 के औसत से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×