ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमैका टेस्ट: केएल राहुल ने छक्का लगाकर इतिहास रचा

टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन का स्कोर खड़ा कर 162 रन की बढ़त बना ली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के ओपनर स्टार केएल राहुल ने कैरेबिाई मैदान पर अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. राहुल भारत के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट की पहली ही पारी में शतक लगाया हो. इससे पहले 1996-97 में अजय ज़डेजा ने 96 रनों की पारी खेली थी. ये पांच मैचों की सीरीज थी और चौथे मैच में जडेजा ने 96 का स्कोर खड़ा किया था.

राहुल का चला बल्ला, टीम इंडिया को मिली बढ़त

रविवार को केएल राहुल की बेहतरीन शतकीय पारी से टीम इंडिया को बढ़त मिली है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज राहुल ने 303 गेंद खेलकर 158 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 15 चौके भी लगाए. राहुल की इस पारी के चलते भारत के खिलाफ करीब 14 साल से जीत का इंतजार कर रही कैरिबियाई टीम को फिर निराशा हाथ लग सकती है.

स्नैपशॉट

टीम इंडिया का स्कोर बोर्डः

  • लोकेश राहुल- 158
  • शिखर धवन- 27
  • चेतेश्वर पुजारा- 46
  • विराट कोहली- 44
  • अजिंक्य रहाणे- 42
  • आर अश्विन- 3

जमैका में चला गेंदबाजी का जादू

दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजों की मददगार पिच पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर टीम इंडिया को सुनहरा मौका दे दिया, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी खत्म किया. वेस्ट इंडीज की टीम महज 52.3 ओवर खेलकर 196 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई.

जमैका में वेस्टइंडीज की ओवर के मामले में किसी टेस्ट की पहले दिन की ये सबसे छोटी पारी है. दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने पांच विकेट झटक कर टीम इंडिया का काम आसान कर दिया. साल 2006 में हुई सीरीज के बाद यह पहला मौका है जब किसी भारतीय स्पिनर ने दो बार पांच विकेट हासिल किए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×