ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsENG: विशाखापत्तनम टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड 103/5

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक 11 गेंदो में 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए. टीम इंडिया पहली पारी में 455 रन बनाकर सिमट गई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं.

दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और जॉनी बैर्स्तोव क्रीज पर मौजूद थे. पहली पारी में अभी भी इंग्लैंड भारत से 352 रन पीछे है.

रविचंद्रन आश्विन ने जॉय रुट और बेन डुकेट का अपने कसी हुई बॉलिंग से पहुंचाया पवेलियन. जॉय रुट 53 रन बना कर आश्विन के गेंद पर उमेश यादव को कैच दे बैठे. मोहम्मद शामी ने इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को 2 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया, जबकि हासिब हमीद 50 गेंदों में 13 रन बनाकर रन आउट हो गए.

इससे पहले टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 455 रन बनाकर सिमट गई.

पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर चार विकेट खोकर 317 रन बनाए थे. कप्तान विराट कोहली ने अपना 50 वां टेस्ट मैच खेलते हुए 14 वां शतक लगाया. चेतेश्वर पुजारा 119 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. उन्होंने विराट के साथ 226 रनों की साझेदारी की.



इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक 11 गेंदो में 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए. टीम इंडिया पहली पारी में  455 रन बनाकर सिमट गई

पुजारा के आउट होने के बाद रहाणे बैटिंग के लिए आये लेकिन वह केवल 26 रन बना कर एंडरसन की बॉल पर बैरस्टोव को कैच थामा बैठे. पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद 0-0 से बराबरी पर हैं.

कप्तान कोहली ने जड़ा शतक

कप्तान विराट कोहली ने 267 गेंदो का सामना कर 18 चौकों की मदद से 167 रन बनाए. बेहतरीन पारी खेल रहे कोहली बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हो गए. पुजारा और कोहली के अलावा कोई खिलाड़ी अभी हॉफ सेंचुरी नहीं बना पाया है.

इससे पहले ओपनिंग करने उतरे मुरली विजय महज 20 रन के स्कोर पर आउट हो गए. वहीं लोकेश राहुल और रवींद्र जडेजा अपना खाता भी नहीं खोल सके. अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के स्कोर में 23 रनों का योगदान दिया. रिद्धिमान साहा का बल्ला भी आज नहीं चला और वह 16 गेंद खेलकर सिर्फ 3 रन ही जुटा पाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×