ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैन फिल्म का रीयल अवतार, मिलिए मेसी के जबरा फैन से

बार्सिलोना के स्टार लियोनल मेसी के हमशक्ल रेजा परस्तेश को ईरान में ‘असली मेसी’ समझते हैं आम लोग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

खेल की दुनिया में बड़े-बड़े स्टार्स के अक्सर हमशक्ल फैन मिल ही जाते हैं . कुछ फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी जैसे बाल कटवाते हैं, तो कुछ उनके जैसे कपड़े पहन कर उन्हीं का आवाज में बात करते हैं.

लेकिन, दुनिया के नंबर-1 फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी का एक जबरा फैन ऐसा है जो बिल्कुल उन्हीं की तरह दिखाई देता है. इस फैन को किसी लुक या फिर बनावटी आवाज की जरूरत नहीं क्योंकि ये हूबहू मेसी जैसा दिखता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान के रहने वाले रेजा परस्तेश की शक्ल लियोनल मेसी से बहुत हद तक मिलती है और इसी वजह से उनके जेल में जाने की भी नौबत आ गई थी.दरअसल 25 वर्षीय रेजा परस्तेश जहां भी जाते हैं लोगों की भीड़ उनके आसपास लग जाती है. सभी को लगता है कि रेजा ही बार्सिलोना के मशहूर खिलाड़ी लियोनल मेसी हैं और इस चक्कर में वो इस हफ्ते जेल जाते-जाते बचे.

हाल ही में ईरान के शहर हमेदान में जब परस्तेश सड़कों पर निकले तो फुटबॉल फैंस उन्हें मेसी समझ बैठे. इसके बाद उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने वालों की भीड़ जुटने लगी. कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे. इस दौरान परस्तेश ने बार्सिलाना की जर्सी पहनी हुई थी. बाद में पुलिस को भी वहां आना पड़ा.

सड़क पर फैंस की भीड़ जमा होने से वहां पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को परस्तेश को अपने साथ लेकर वहां से ले जाना पड़ा. हालांकि, परस्तेश को थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया. इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि परस्तेश को मेसी का हमशक्ल होने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.

0

कैसे हुए मशहूर ?


रेजा परस्तेश की शक्ल लियोनेल मेसी से इतना ज्यादा मिलती है कि एक बार यूरोपियन स्पोर्ट्स चैनल Eurosport ने मेसी की जगह पर उनके फोटो का इस्तेमाल कर लिया था.

शोर-शराबा और ज्यादा तब बढ़ा जब परस्तेश के पिता ने जबरदस्ती उनसे मेसी के स्टाइल में फोटो खिंचवाए और एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को भेज दिए

बार्सिलोना के स्टार लियोनल मेसी के हमशक्ल रेजा परस्तेश को ईरान में ‘असली मेसी’ समझते हैं आम लोग
ईरान में फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाते रेजा परस्तेश (फोटो: Goal.com)
मैंने उन्हें रात में फोटो भेजी थी और सुबह तक उन्होंने मुझे फोन किया और मुझे जल्द से जल्द इंटरव्यू के लिए बुलाया.
रेजा परस्तेश के पिता

परस्तेश को फुटबॉल बहुत ज्यादा पंसद है लेकिन उन्होंने कभी प्रोफेशनल फुटबॉल नहीं खेला है. ईरान में फुटबॉल बहुत ज्यादा लोकप्रिय है.

ईरान और अर्जेंटीना के बीच पिछले वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले को याद करते हुए परस्तेश बताते हैं कि 91वें मिनट में मेसी के गोल से ईरान हार गया था और आखिरी 16 से उन्हें बाहर कर दिया था. रेजा बताते हैं कि उस दिन उनके पिता बहुत गुस्से में थे...

मैच के बाद, मेरे पापा ने मुझे फोन किया और कहा कि आज घर वापिस मत आना...तुमने ईरान के खिलाफ स्कोर क्यों किया? मैंने कहा, “ लेकिन वो मैं नहीं था.”
रेजा परस्तेश

रेजा का अब मकसद है असली लियोनल मेसी से मिलना. लेकिन, फिलहाल उन्हें मेसी के डुप्लिकेट बने रहने में बहुत मजा आ रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×