अर्जेंटीना और बार्सिलोना क्लब के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी को स्पेन के सुप्रीम कोर्ट ने 21 महीने जेल की सजा सुनाई है.
6 जुलाई, 2016 को स्पेन की एक अदालत ने मेसी को 21 महीने की जेल की सजा सुनाई थी. तब उन पर करीब 15 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. कोर्ट ने मैसी के पिता को भी 21 महीने की सजा सुनाई थी. मैसी के पिता पर 11.21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था. उस सजा के खिलाफ मेसी ने अपील की थी, जिसे वो अदालत में हार गए हैं और कोर्ट ने अपना पुराना फैसला बरकरार रखा है.
लेकिन स्पेन के कानून के मुताबिक, अगर जुर्म हिंसक नहीं है और सजा 2 साल से कम की है, तो फिर जेल नहीं जाना पड़ता.
लियोनेल मेसी और उनके वित्तीय मामले संभालने वाले उनके पिता पर 2007 और 2009 के बीच स्पेन में 45 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप है.
अधिकारियों का कहना है कि दोनों ने इमेज राइट्स से होने वाली आमदनी को छुपाने के लिए उरुग्वे जैसे टैक्स पनाहगाह देशों का सहारा लिया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनके पिता की सजा को 21 महीने से कम करके 15 महीने कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)