ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS: कुलदीप यादव के पंजे ने जगाई जीत की आस मगर मौसम हुआ बेईमान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा है चौथा टेस्ट मैच, LIVE SCORE UPDATE के लिए जुड़े रहिए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया लेकिन दिन के आखिर में खराब रोशनी और बारिश ने भारत का ‘खेल’ बिगाड़ दिया. दरअसल चौथे दिन सिर्फ 25.2 ओवर का ही खेल हो सका और पूरे दिन बारिश ने मजा किरकिरा किया.

सुबह का पूरा सेशन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कुलदीप यादव की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 300 रनों पर समेट दिया. पहली पारी में 622/7 रन बनाने वाली टीम इंडिया के पास 322 रनों की लीड थी ऐसे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने के लिए बुलाया. बारिश की वजह से खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/0 था. उसके बाद चौथे दिन का खेल शुरू ही नहीं हो पाया और स्टंप्स का ऐलान हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर ये सीरीज 3-1 से अपने नाम करने के लिए सिर्फ पांचवां दिन मिलेगा. अंपायर पांचवें दिन सुबह जल्दी खेल शुरू करेंगे. भारत का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को इन तीन सेशन में ऑलआउट करने का होगा तो वहीं कंगारू बल्लेबाज किसी भी तरह पांचवें दिन के अंत तक क्रीज पर खड़ा रहना चाहेंगे. इस बीच वो बारिश की प्रार्थना तो कर ही रहे होंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा है चौथा टेस्ट मैच, LIVE SCORE UPDATE के लिए जुड़े रहिए
सिडनी टेस्ट में दर्शकों का अभिवादन करते हुए कुलदीप यादव
(फोटो: AP)

इससे पहले चौथे दिन का खेल बारिश के बाद शुरू हो पाया. चौथे दिन खेल शुरू होने के बाद सबसे पहले पैट कमिंस(25) को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया. उसके बाद बुमराह ने पीटर हैंड्सकॉम्ब(37) को बोल्ड किया और फिर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में नेशन लॉयन(0) को फंसाकर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 258/9 था. लेकिन अगले 14 ओवर के लिए हेजलवुड-स्टार्क की जोड़ी ने टीम इंडिया को खूब परेशान किया. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट जोश हेजलवुड के रूप में गिरा जो यादव की ही गेंद पर एलबीडब्यू आउट हुए. आखिर विकेट के लिए हेजलवुड(21) और मिचेल स्टार्क(29) ने 42 रन जोड़े. भारत की ओर से पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा दो, मोहम्मद शमी दो और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट झटका.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 236 रन था. पीटर हैंड्सकॉम्ब (28) और पैट कमिंस (25) नाबाद लौटे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×