ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvENG: भारत ने इंग्लैंड को 203 रन से हराया, कोहली ‘मैन ऑफ द मैच’

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला जीत लिया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 203 रनों से हरा दिया. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो गई.

इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. उन्होंने 85 रन देकर 5 विकेट लिए. उनके अलावा ईशांत शर्मा ने 2, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए.

स्नैपशॉट
  • टीम इंडिया की 203 रनों से जीत
  • विराट कोहली मैन ऑफ द मैच
  • पहली पारी में भारत ने बनाए- 329 रन
  • इंग्लैंड पहली पारी में 161 पर ढेर
  • दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 352/7 रन बनाकर पारी घोषित की
4:55 PM , 22 Aug

विराट कोहली मैन ऑफ द मैच

तीसरे टेस्ट में एक सेंचुरी समेत कुल 200 रन बनाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे. वहीं टीम इंडिया ने इस जीत को केरल में बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:49 PM , 22 Aug

दूसरी पारी में किसने चटकाए कितने विकेट

  • जसप्रीत बुमराह- 5 विकेट
  • इशांत शर्मा- 2 विकेट
  • मोहम्मद शमी- 1 विकेट
  • हार्दिक पांड्या- 1 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन- 1 विकेट
3:41 PM , 22 Aug

टीम इंडिया की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत

भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से हराया. आखिरी विकेट रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.

11:42 PM , 21 Aug

चौथे दिन का खेल खत्म

चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं. यानी अब जीत के लिए टीम इंडिया को सिर्फ एक विकेट चाहिए. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं इशांत शर्मा ने 2, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 18 Aug 2018, 3:04 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×